जयपुर। प्रदेश की बेटियों ने शुक्रवार को महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) आदर्श नगर, जयपुर में सम्पन्न चार दिवसीय वर्चुअल राज्य स्तरीय विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी मेले में बाजी मारी। वहीं सवाईमाधोपुर एवं झुंझुंनू जिले 3-3 खिताब जीत अव्वल रहे।
वर्चुअल मेले में कुल 14 स्पर्धाएं आयोजित की गईं, इनमें जूनियर एवं सीनियर वर्ग में छह छह उपविषयों तथा क्विज एवं सेमिनार प्रतियोगिता शामिल थीं। इनमें बालिकाएं 14 में से 11 प्रतियोगिताओं में विजेता रहीं, वहीं बालक 3 वर्गों में प्रथम रहे। क्विज में झुंझुंनू की विनिता जांगिड़ और विद्यार्थी सेमिनार में अजमेर की शाहीन बानो ने बाजी मारी।
जूनियर वर्ग के सभी 6 उपविषयों में बालिकाएं विजेता रहीं। सीकर की आशी एचरा पर्यावरण अनुकूल सामग्री, प्रतापगढ़ की प्रांजल जोशी, स्वास्थ्य, स्वास्थ्य रक्षा और स्वच्छता, राजसमंद की समृद्धि सोनगरा ऐतिहासिक विकास, बांसवाड़ा की आर्ची जैन गणितीय मॉडल, राजसमंद की अदिति माहेश्वरी इंटरेक्टिव सॉफ्टवेयर एवं झुंझुंनू की दीपशिखा दिव्यांगों से संबंधित मॉडल में विजेता रही।
सीनियर वर्ग के 6 उपविषयों की प्रादर्श (मॉडल) प्रतियोगिता में बालक एवं बालिकाएं 3-3 वर्गों के खिताब जीतने में सफल रहे। सवाईमाधोपुर की प्रियांशी मीणा ने पर्यावरण अनुकूल सामग्री, प्रियम आलोक इंटरएक्टिव सॉफ्टवेयर एवं सार्थक अग्रवाल ऐतिहासिक विकास उपविषयों में अव्वल रहे।
भीलवाड़ा की भव्या सुथार स्वास्थ्य, स्वास्थ्य-रक्षा और स्वच्छता, अजमेर की पर्ल फुलवारी गणितीय मॉडल एवं झुंझुंनू का पीयूष खेतान दिव्यांगों से संबंधित मॉडल में विजेता रही।
मेले के समापन समारोह में माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी,आरएससीईआरटी की निदेशक प्रियंका जोधावत ने वर्चुअल हिस्सा लेकर विद्यार्थियों को शुभकामना दी। प्रियंका जोधावत ने मेले के विजेताओं की घोषणा भी की।
समारोह के मुख्य अतिथि एम आर बगडिय़ा, अतिरिक्त परियोजना निदेशक, राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद् ने मेले के सफल संचालन के लिए आरएससीईआरटी उदयपुर एवं स्थानीय विद्यालय के स्टाफ की प्रशंसा कर उन्हें स्मृति चिह्न प्रदान किए।