NCP अध्यक्ष शरद पवार जयपुर पहुंचे, दौसा में करेंगे स्कूल का उद्घाटन


एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से किया स्वागत

जयपुर/दौसा। महराष्ट्र में चल रहे राजनीतिक घटनाक्रम के बीच NCP अध्यक्ष शरद पवार शुक्रवार को जयपुर पहुंचे हैं। वे यहां से दौसा के लिए रवाना हो रहे हैं, जहां एक स्कूल का उद्घाटन करेंगे। उनके साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल भी चार्टर विमान से जयपुर आए हैं। जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर जैसे ही वे बाहर निकले, बड़ी संख्या में उनके समर्थक और पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया, फूल-मालाएं पहनाईं।

असल में मुंबई के शिक्षा समूह की जानकीदेवी पब्लिक स्कूल की दौसा के समीप नांगल बैरसी रोड पर नई ब्रांच खोली जा रही है। इसका ही उद्घाटन करने के लिए पवार को यहां आमंत्रित किया गया है। यह महाराष्ट्र का बड़ा शिक्षा समूह माना जाता है। उद्घाटन कार्यक्रम दोपहर बाद का रखा गया है। पवार इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे।

कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद प्रफुल्ल पटेल व डा. किरोड़ीलाल मीणा विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। अतिथियों में ही विधायक मुरारीलाल मीणा, विधायक प्रताप सिंह सिंघवी, कलेक्टर पीयूष समारिया, एसपी अनिल कुमार व रिटायर्ड भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी ललित के पवार शामिल होंगे।

जानकी देवी स्कूल के उद्घाटन समारोह में मुंबई से लेकर जयपुर और दौसा से राजनीतिक हस्तियों तथा अधिकारियों के शामिल होने के मद्देनजर भव्य तैयारी की गई है। कोरोना की गाइड लाइन के अनुसार सिटिंग व्यवस्था की गई है।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

वर्चुअल राज्य स्तरीय विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी मेले में बेटियों ने मारी बाजी

Fri Mar 26 , 2021
जयपुर। प्रदेश की बेटियों ने शुक्रवार को महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) आदर्श नगर, जयपुर में सम्पन्न चार दिवसीय वर्चुअल राज्य स्तरीय विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी मेले में बाजी मारी। वहीं सवाईमाधोपुर एवं झुंझुंनू जिले 3-3 खिताब जीत […]

You May Like

Breaking News