बगड़ झुंझुनू@जागरूक जनता। सड़क निर्माण आरआईडीफ योजना के तहत सड़क निर्माण 55 लाख की लागत से बगड़ से मालीगांव तक 4 किलोमीटर लंबी सड़क बनाई जा रही है।सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर ग्रामीणों ने सवाल उठाए और काम को शुक्रवार को रुकवा दिया। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क ठेकेदारों की ओर से सड़क निर्माण काम के नाम पर लीपापोती कर बजट ठिकाना लगाया जा रहा है। मालीगांव व आसपास के ढाणियों के लोगों ने सड़क जाम कर सड़क निर्माण कार्य को रुकवाया। अजीत बाबू ने बताया है कि बगड़ से मालेगांव के बीच सड़क के डामरीकरण में घटिया निर्माण सामग्री लगाने पर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अजीत भांबू ने बताया है कि ठेकेदार सड़क में बिल्कुल घटिया सामग्री लगा रहा था लोगों के बार बार कहने पर भी ठेकेदार ने किसी की नहीं सुनी। जिस पर ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर सड़क का कार्य रुकवा दिया और विभाग के अधिकारी को बुलाकर जांच कर काम करवाने की मांग।सूचना पर बगड़ पुलिस पहुंची।विरोध करने वालों में सरपंच प्रतिनिधि अजीत भाबू,सतवीर ,महावीर,जयसिंह , मुस्ताक खा, रजत पारीक, मनोज भांबू, विकास, राजेशलाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
.
.