
मालाखेड़ा :- फाल्गुनी शुक्ल एकादशी दिनांक 11 मार्च 2025 को बालेटा रोड, रेलवे फाटक के पास स्थित श्याम बाबा के मंदिर में बाबा के जन्मदिन पर बधाई देने के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा । बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक जोश देखने लायक था । सुबह 6:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक भीड़ का ताता लगा रहा । कोई दण्डोती देते हुए तो कोई पैदल तो कोई डी०जे० पर नाचते गाते मन्दिर में हाजरी लगाने की होड़ मे लगा रहा ।
दोपहर 12:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक वृंदावन की कथा वाचक इंदुलेखाजी के द्वारा कृष्ण लीला व भजनों का गुणगान किया गया एवं फागौत्सव का भी आयोजन किया गया । जिसमें सभी ने गुलाल – अबीर से होली खेलकर नृत्य कर आनंद लिया । वहीं बच्चों ने झूलों का लुफ्त उठाया तथा खिलौने की दुकानों पर जमकर खरीददारी की ।