कोरोना ने बढाई चिंता: राज्य सरकार ने इन 10 शहरों में लगाया नाइट कर्फ्यू,बाजार होंगे 8 बजे बंद


कोरोना ने बढाई चिंता: राज्य सरकार ने इन 10 शहरों में लगाया नाइट कर्फ्यू,बाजार होंगे 8 बजे बंद

बीकानेर@जागरूक जनता। प्रदेश में बढते कोरोना संक्रमण के बीच राज्य सरकार  ने शुक्रवार देर रात्रि 10 शहरों में नाइट कर्फ्यू का समय बढ़ाने का फैसला लिया है।  अब 10 नगरीय क्षेत्रों में रात्रिकालीन कर्फ्यू का समय रात को 8:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक होगा इसमें अजमेर, अलवर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, जयपुर, जोधपुर, कोटा, एवं आबू रोड शामिल हैं वहीं उदयपुर में 6 बजे से ही कर्फ्यू लगाने का फैसला।जबकि यहां पर दुकानें 5 बजे से बंद करनी होंगी। शहरी इलाकों से लगने वाले ग्रामीण क्षेत्रों में 9वीं कक्षा तक के स्कूल बंद रहेंगे।
बता दें कि 31 मार्च को जारी गाइडलाइन में इन शहरी क्षेत्रों में रात्रि 10:00 बजे से और सुबह 5:00 बजे तक रात्रि कालीन कर्फ्यू लागू था मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में शुक्रवार को मुख्यमंत्री निवास पर हुई उच्च स्तरीय बैठक में ये निर्णय किए गए हैं।

इन जिलों में रात्रि 8 से 6 बजे तक नाइट कर्फ्यूप्रमुख सचिव गृह अभय कुमार ने कोरोना की दूसरी लहर के प्रसार को रोकने के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अजमेर, अलवर, भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़, डूंगरपुर, जयपुर, जोधपुर कोटा एवं आबूरोड की नगरीय सीमा में रात्रि 8 बजे से प्रातः 6 बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू रहेगा. इसके लिए बाजार व्यावसायिक प्रतिष्ठान रात्रि 7 बजे बंद कर दिए जाएंगे।

उदयपुर में बाजार एवं प्रतिष्ठान 5 बजे बंद होंगे

हेल्पलाइन को 24 घंटे फिर से कार्यशील
प्रदेश स्तर पर कोरोना स्टेट वॉर रूम तथा सभी जिलों में जिला स्तरीय कंट्रोल रूम सहित 181 हेल्पलाइन को चौबीसों घंटे फिर से कार्यशील करने, संक्रमण की पांच प्रतिशत से अधिक पॉजीटिविटी रेट वाले क्षेत्रों में टेस्टिंग बढ़ाने, हैल्थ प्रोटोकॉल की पालना के लिए एनसीसी, एनएसएस. स्कॉउट एण्ड गाइडस की वॉलन्टियर के रूप में सेवाएं लेने, कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन पर संयुक्त टीमों की कार्रवाई बढ़ाने तथा सीमावर्ती जिलों में राज्य के बाहर से आने वाले व्यक्तियों की नेगेटिव आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट के लिए बनाई गई चेकपोस्टों को अधिक सुदृढ़ करने जैसे कड़े कदम उठाए गए हैं।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के साथ डाॅ. कल्ला ने सुने अभाव अभियोग

Sat Apr 10 , 2021
सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के साथ डाॅ. कल्ला ने सुने अभाव अभियोग बीकानेर@जागरूक जनता। ऊर्जा एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ बी. डी. कल्ला ने शनिवार को पवनपुरी स्थित आवास पर जनसुनवाई की। आमजन ने अपनी समस्याएं ऊर्जा मंत्री के […]

You May Like

Breaking News