बीकानेर में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, देर रात्रि आये पॉजिटिव, सम्भलना जरूरी, बरते सावधानी

बीकानेर में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, देर रात्रि आये पॉजिटिव, सम्भलना जरूरी, बरते सावधानी

बीकानेर@जागरूक जनता । देश प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच अब बीकानेर में भी टेंशन बढ़ गई है । क्योंकि मंगलवार देर रात्रि से बीकानेर में एक बार फिर कोरोना ने अपनी रफ्तार पकड़ ली है, जिसमे एक साथ कोरोना के नए पांच पॉजिटिव मरीज सामने आये है । जिसकी पुष्टि मुख्य चिकित्सा एंव जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुकुमार कश्यप ने की है । डॉ. कश्यप ने बताया कि इन पांच नए मरीजो में से एक मुरलीधर व्यास नगर के साठ साल के पुरुष , बड़ा बाजार का 36 साल का पुरुष है गंगाशहर के तीन केस पॉजिटिव हैं , जिसमें दो पुरुष 35 व 40 वर्ष के और एक महिला 40 वर्ष की है । मंगलवार को करीब 400 लोगो ने कोविड की जांच करवाई थी, जिसमे से पांच पॉजिटिव सामने आए है ।

लापरवाही के नतीजे
जनवरी में जब से कोरोना के कम होते गए,और वेक्सीन आते ही लोगों ने मास्क व शोशल डिस्टेंस का मजाक बनाकर रख दिया, वंही प्रशासन की भी बड़ी लापरवाही रही । लोग बिना मास्क व शोशल डिस्टेंस के बाजारों में घूम रहे है, वंही शादियों,आयोजनों, रैलियों में भी इसकी धज्जियां खुलेआम उड़ाई जा रही है, इसमे पुलिस प्रशासन भी मूकदर्शक बना हुआ है । “दो गज दूरी, मास्क है जरूरी”अगर इस स्लोगन के प्रति जल्द ही अमल नही लाया गया तो हालात बेकाबू होने में देर नही लगेगी । जागरूक जनता आमजन से अपील करता है कि भीड़भाड़ वाली जगहों से जाने से बचे, शोशल डिस्टेंस के साथ मास्क हर हाल में लगाये, ताकि आप व आपका शहर सुरक्षित रहे ।

.

.

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत: मुंबई के बीजेपी दफ्तर में लगा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर, चर्चाएं तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकस अघाड़ी को...