रविवार की पहली रिपोर्ट में कोरोना धमाका, शहर से लेकर गांवों तक पॉजिटिव की लंबी लिस्ट, इन क्षेत्रों से आए सामने

रविवार की पहली रिपोर्ट में कोरोना धमाका, शहर से लेकर गांवों तक पॉजिटिव की लंबी लिस्ट, इन क्षेत्रों से आए सामने

बीकानेर@जागरूक जनता । बीकानेर में कोरोना को कमजोर समझना अभी बेवकूफी साबित होगी, लेकिन जिले का स्वास्थ्य विभाग यह नादानी आमजन के साथ कर रहा है । विभाग कोरोना आंकड़े सेंपल कम करके इसको कमजोर साबित करने पर तुला है जंहा शनिवार को 1129 सेंपल में 254 पॉजिटिव बताए गए जिस पर मीडिया ने कम सेंपलिंग को लेकर सवाल उठाए और आश्चर्य एक दिन उपरांत ही रविवार को यह आंकड़े पहली ही रिपोर्ट में उछाल पर आ गए, जिसमे विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में 438 पॉजिटिव सामने आए है । ऐसे में आमजन को कोरोना की भयावहता को समझकर अपनी व अपने परिवार की इस वायरस से सुरक्षा के लिए गम्भीर होना होगा इस को हल्के में कतई ना ले और हरसंभव कोविड प्रोटोकॉल एंव सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन करें । वंही अभी रिपोर्ट हुए 438 संक्रमित मरीज इन इलाकों से ■■■■■■■■■दम्माणी चौक, शर्मा कॉलोनी, इंदिरा चौक, बड़ा बाजार, भार्गव मोहल्ला, लालगढ़ करणीनगर ,श्रीडूंगरगढ़,मरुधर नगर,गोपेश्वर बस्ती, मुरलीधर व्यास नगर, लेगा बाड़ी, मेघवालों का मोहल्ला, लाली बाई पार्क, माखन भोग के सामने,वसुंधरा नगर, सुजानदेसर, किसमीदेसर बोथरा का चौक,भीनासर, घडसीसर,सेठिया मोहल्ला,चाइना कुआं, न्यू लाइन गंगा शहर, खेतेश्वर बस्ती, चोपड़ा बाड़ी, गीता भवन के पास, गोलछा मोहल्ला, सुगनी देवी हॉस्पिटल, कोटगेट, जोशीवाड़ा, जयमलसर, सर्वोदय बस्ती, नाल, मुक्ता प्रसाद, दाऊजी मंदिर रोड, नाल बड़ी, अंत्योदय नगर, मगाराम कॉलोनी, खारी, चुंगी चौकी, सुथारों की बड़ी गुवाड़, भीम नगर,नाल, सब्जी मंडी के पीछे, खारी चारणान, शोभासर, पुलिस लाइन चौराहा,जस्सूसर गेट, चौखूटी,लेडी एल्गिन, विजय विहार,बच्छासर, सोनी सिंगी चौक,रामसर, कसाइयों की बारी,सुभाषपुरा, करमीसर,खाजूवाला, हरियाणा होटल के पास, एमपी कॉलोनी, गंगाशहर, जिन्ना रोड, रिडमलसर, रतन सागर कुआं,कादरी फ्लोर मिल, मिलिट्री हॉस्पिटल, श्री डूंगरगढ़, नोखा,नाल, पवनपुरी,डिफेंस कॉलोनी, पलाना, हरासर हवेली, व्यास कॉलोनी, रामपुरा बस्ती, शिवबाड़ी, उदासर, सादुल कॉलोनी, कोलायत,विराटनगर नोखा हनुमानहत्था, नौरंगदेसर, रानी बाजार,सर्वोदय बस्ती, गोगा गेट, जयपुर रोड, गीगासर, धोबी तलाई, सूरजपुरा, लूणकरणसर, अमर सिंह पुरा, इंदिरा कॉलोनी, उदयरामसर, पुलिस लाइन, बरसिंगसर,गांधीनगर, करमीसर, वल्लभ गार्डन, जयनारायण व्यास कॉलोनी, सागर,खाजूवाला, समता नगर, मंगलम कॉलोनी, सुभाष पुरा, डुप्लेक्स कॉलोनी, जीएनएम हॉस्टल, नाहटो का चौक, हमालों की बारी इत्यादि क्षेत्रों से संक्रमित रिपोर्ट हुए है ।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Jagruk Janta Hindi News Paper 27 August 2025

#hindinews Jagruk Janta 27 August 2025Download

सवाईमाधोपुर में Ganesh चतुर्थी मेला, जलवृष्टि के चलते प्रशासन रहे सतर्क

सवाईमाधोपुर (हिमांशु मीना)। इस बार प्रदेश में मानूसन जमकर...

कर्म पथ पर चलने वाला व्यक्ति ही महान बनता है- डॉ.अशोक कुमार गुप्ता

भरतपुर। लायंस क्लब भरतपुर कोहिनूर का 17वां अधिष्ठापन समारोह शुक्रवार...