
जयपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेश में संविधान बचाओ अभियान के तहत् आज जयपुर के रामलीला मैदान पर संविधान बचाओ रैली सम्पन्न हुई। रैली को कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिाकर्जुन खडग़े, प्रदेशाध्यक्ष श्री गोविन्द सिंह डोटासरा, पूर्व मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत, एआईसीसी महासचिव श्री सचिन पायलट, श्री जितेन्द्र सिंह तथा नेता प्रतिपक्ष श्री टीकाराम जूली सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खडग़े तथा संगठन महासचिव श्री के. सी. वेणुगोपाल को संविधान की प्रास्तावना का प्रतीक चिन्ह भेंटकर स्वागत किया।
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री गोविन्द सिंह डोटासरा द्वारा रैली में दिया गया उद्बोधन :-
प्रदेशाध्यक्ष श्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि केन्द्र सरकार ने देश की जनता से बड़े-बड़े वादे किये थे किन्तु आज उन वादों का क्या हुआ, कितने पूरे हुये, इसका जवाब जनता को भाजपा द्वारा नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पहले पुलवामा और अब पहलगाम में आतंकी हमला हुआ, हमारे देश के नागरिकों की जान चली गई, इसे देश की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी और चूक कहॉं और किससे हुई यह जनता जानना चाहती है। उन्होंने कहा कि देश में इतनी बड़ा घटना पर प्रश्र करने का देशवासियों को पूरा अधिकार है। उन्होंने कहा कि भाजपा की केन्द्र सरकार संविधान पर प्रहार करती है और भाजपा नेता संविधान बदलने की बात करते हैं। उन्होंने कहा कि देशवासियों ने प्रधानमंत्री ने बड़े-बड़े वादे किये थे, मोदी जी ने कहा था कि देश में बेरोजगारी दूर करेंगे, मंहगाई कम करेंगे, दो करोड़ नौजवानों को प्रतिवर्ष नौकरी देंगे, किसान आमदनी दुगुनी करेंगे, मोदी जी ने कहा था कि सबको अच्छी शिक्षा मिले इसकी व्यवस्था की जायेगी, लेकिन 11 साल का शासन पूर्ण करने पर मोदी सरकार से लोग प्रश्र कर रहे हैं कि इन वादों का क्या हुआ? उन्होंने कहा कि मोदी जी ने वादा किया था कि एक बदले सौ सिर लायेंगे, वो वादा कब पूरा होगा, यह प्रश्र अब देश के नौजवानों, किसानों सहित देश के सभी नागरिकों द्वारा पूछा जा रहा है। उन्होंने कहा कि आश्चर्य की बात है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी चुनाव पश्चात् अपनी पार्टी की मीटिंग में खुद को नेता घोषित नहीं करवाकर स्वयं ही अपना नाम घोषित कर देते हैं और हद हो गई जब राजस्थान में भाजपा को बहुमत मिलने के बावजूद स्थानीय नेताओं से राय-मशविरा किये गये बगैर पर्ची भेजकर मुख्यमंत्री बना दिया। उन्होंने कहा कि दिल्ली से आई इस पर्ची ने प्रदेश का बेड़ा गर्त कर दिया।
उन्होंने कहा कि भाजपा नेता जिस संविधान की शपथ लेकर मुख्यमंत्री एवं मंत्री बने हैं उस संविधान को कुचलने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान में भाजपा सरकार का कैबीनेट मंत्री श्री किरोड़ीलाल मीणा अपनी ही सरकार पर आरोप लगा रहा है, बनास क्षेत्र से प्रतिदिन 8 करोड़ रूपये की बजरी का अवैध खनन् हो रहा है। उन्होंने कहा कि संविधान की शपथ लेकर मंत्री बने व्यक्ति ने जब प्रदेश में अवैध बजरी खनन् माफिया के हावी होने की बात कही है तो मुख्यमंत्री चुप क्यों रहते हैं, उनके होट क्यों सिल जाते हैं। उन्होंने कहा कि संविधान में हमारे नेता स्व. श्री राजीव गॉंधी ने 73वॉं एवं 74वॉं संशोधन कर प्रावधान किया कि नगर निकायों एवं पंचायतों के चुनाव हर पॉंच वर्ष में होना आवश्यक है और परिसीमन करने अथवा अन्य किसी बहाने से इन चुनावों को टाला नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि 73वें एवं 74वें संशोधन के पश्चात् 5 साल के अंदर चुनाव कराना आवश्यक है, किन्तु 5 साल का कार्यकाल पूर्ण होने के एक साल पश्चात् भी पंचायतों के चुनाव नहीं करवाये जा रहे हैं, जबकि संविधान के अनुच्छेद 242ई और 242यू के तहत् 5 साल के अन्दर चुनाव कराना आवश्यक है। उन्होंन कहा कि भाजपा की राज्य सरकार ने पिछले एक साल से पंचायतों में प्रशासक लगा रहे हैं जो संविधान का उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि यह रैली इसलिये आयोजित की जा रही है क्योंकि सत्ता में बैठे लोग संविधान की पालना नहीं कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य दोनों जगह भाजपा की सरकार है, जिनसे यह प्रश्र है कि क्या संविधान में ऐसा कोई संशोधन या प्रावधान किया गया है जिसके तहत् चुनाव टाले जा सके। उन्होंने कहा कि वन स्टेट-वन इलेक्शन के नाम पर केवल चुनाव टाले जा रहे हैं और संविधान के प्रावधानों का उल्लंघन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार केवल विपक्ष की आवाज दबाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि जब नेता प्रतिपक्ष श्री टीकाराम जूली के साथ वे कोटा में किसानों की आवाज उठाने तथा कानून-व्यवस्था का मुद्दा उठाते हैं तो राज्य सरकार मुकद्मा दर्ज करवा देती है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को यदि कोई कांग्रेस कार्यकर्ता काला झण्डा दिखाकर प्रश्र करता है कि सीकर सम्भाग और नये जिले खत्म क्यों किये गये तो उस कार्यकर्ता को गंभीर अपराधी की तरह जेल के सीखचों के पीछे बंद कर दिया जाता है और अपराधी की तरह उसकी बाजार में परेड निकाली जाती है।
उन्होंने कहा कि परेड तो उन आतंकवादियों जिन्होंने देश के नागरिकों का खून बहाया है उनकी निकालनी चाहिये, लेकिन भाजपा सरकार ऐसा करने की बजाए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को परेशान करती है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं को शर्म आनी चाहिये कि नेता प्रतिपक्ष श्री टीकाराम जूली के मंदिर जाने पर गंगा जल से साफ कराते हैं। उन्होंने कहा कि इसीलिये भाजपा का संविधान में विश्वास नहीं है। उन्होंने कहा कि रैली में उपस्थित कांग्रेस के कार्यकर्ता वो बब्बर शेर हैं जिन्होंने लोकसभा चुनावों में 11 सीटों पर भाजपा को शिकस्त दी थी। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा जो भी कार्य दिया जायेगा उसे पूरा करने के लिये कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता गॉंव-गॉंव, ढाणी-ढाणी जाकर कांग्रेस कार्यक्रमों को सफल बनाने का काम करेंगे तथा राजस्थान में पर्ची से बनाई सरकार और इस पर्ची को भेजने वाले आका को भी बदलने का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में तो अब एक ही चर्चा हो रही है कि मंत्रीमण्डल विस्तार कब होगा और आईएएस अधिकारी अपनी पदस्थापन्न सूची का इंतजार कर रहे हैं और आमजनता कह रही है कि राजस्थान की पर्ची कब बदलेगी।
श्री डोटासरा ने उपस्थित कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करते हुये कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खडग़े और संगठन महासचिव श्री के. सी. वेणुगोपाल ने राजस्थान में आयोजित रैली में भाग लिया और प्रदेश के दूर-दराज क्षेत्रों से आये कांग्रेस कार्यकर्ताओं का भी हृदय की गहराईयों से आभार जताया।
रैली के पश्चात् कांगे्रस अध्यक्ष श्री मल्लिाकुर्जन खडग़े द्वारा पीसीसी वार रूम में प्रदेश के सभी जिलाध्यक्षों की महत्वपूर्ण बैठक लेकर संगठनात्मक कार्यों का फीडबैक लिया गया तथा संगठन की मजबूती के लिये महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश प्रदान किये। इस बैठक में एआईसीसी संगठन महासचिव श्री के. सी. वेणुगोपाल, राजस्थान प्रभारी श्री सुखजिन्दर सिंह रंधावा, प्रदेशाध्यक्ष श्री गोविन्द सिंह डोटासरा भी शामिल रहे। बैठक के पश्चात् राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की समन्वय समिति की बैठक कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिाकुर्जन खडग़े व संगठन महासचिव श्री के. सी. वेणुगोपाल द्वारा ली गई। सायं 5:30 बजे कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिाकुर्जन खडग़े ने राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की विस्तारित कार्यकारिणी की बैठक तोतूका भवन, नारायण सिंह सर्किल, जयपुर पर ली। बैठक में एआईसीसी संगठन महासचिव श्री के. सी. वेणुगोपाल, राजस्थान प्रभारी श्री सुखजिन्दर सिंह रंधावा, प्रदेशाध्यक्ष श्री गोविन्द सिंह डोटासरा, पूर्व मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत, एआईसीसी महासचिव श्री सचिन पायलट, श्री जितेन्द्र सिंह तथा नेता प्रतिपक्ष श्री टीकाराम जूली और कांग्रेस पदाधिकारी, विधायक, विधायक प्रत्याशी, सांसद, सांसद प्रत्याशी, जिलाध्यक्ष सहित विस्तारित कार्यकारिणी के सदस्य शामिल रहे।