अभिषेक मनु सिंघवी के इस ट्वीट पर योग गुरु बाबा रामदेव ने प्रतिक्रिया देते हुए जवाब दिया और लिखा कि ॐ बोलने में क्या दिक्कत है? सभी को योग करना चाहिए।
नई दिल्ली। भारत सहित दुनिया के कई देशों में सोमवार 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर आम लोगों सहित कई राजनेताओं ने भी योग किया और निरोग रहने का संदेश दिया। हालांकि एक कांग्रेस नेता ने ऐसा ट्वीट कर दिया कि विवाद हो सकता है। दरअसल, कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने योग दिवस पर ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘ॐ के उच्चारण से ना तो योग ज्यादा शक्तिशाली हो जाएगा और ना अल्लाह कहने से योग की शक्ति कम होगी।’ अभिषेक मनु सिंघवी के इस ट्वीट पर योग गुरु बाबा रामदेव ने प्रतिक्रिया देते हुए जवाब दिया और लिखा कि ॐ बोलने में क्या दिक्कत है? सभी को योग करना चाहिए।
बाबा रामदेव ने दिया जवाब
रिपोर्ट के अनुसार, योग गुरु स्वामी रामदेव ने सिंघवी के इस ट्वीट पर रिएक्श्न देते हुए कहा कि,’ईश्वर अल्लाह तेरो नाम, सबको सन्मति दे भगवान। खुदा, अल्लाह, ओंकार, परामात्मा, भगवान, जब ओंकार ही खुदा अल्लाह है तो ॐ बोलने में दिक्कत क्या है? साथ ही उन्होंने कहा कि हम किसी को खुदा बोलने से मना तो नहीं कर रहे हैं, लेकिन योग की साधाना में ओंकार कोई मूर्ति, व्यक्ति थोड़े ना है। सभी को योग करना चाहिए।’
योग दुनिया के लिए ‘उम्मीद की किरण’
हर वर्ष 21 जून को देश में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। भारत में इसकी शुरुआत वर्ष 2014 से हुई। इस दिन देशके अलग—अलग हिस्सों में योग के सत्र आयोजित कराए जाते हैं। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2021 के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कोरोना महामारी के दौरान योग को दुनिया के लिए उम्मीद की किरण बताया। पीएम मोदी ने कहा कि संकट की इस घड़ी में योग आत्मबल का स्रोत बना रहा।
‘एम योग’ ऐप
साथ ही पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कह कि भारत ने विश्व स्वास्थ्य संगठन के साथ मिलकर एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है और ‘एम योग’ ऐप की शुरुआत करने जा रहे हैं। इस ऐप पर सामान्य नियमों पर आधारित योग प्रशिक्षण के वीडियो अलग—अलग भाषाओं में उपलब्ध होंगे। वहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को योग दिवस की बधाई देते हुए कहा कि कोरोना महामारी के दौरान योग काफी मददगार साबित हो सकता है। साथ ही उन्होंने कहा कि योग भारत द्वारा दुनिया को दिए गए सबसे महान उपहारों में से एक है। इसके साथ ही राष्ट्रपति ने योग करते हुए खुद की एक तस्वीर भी ट्वीटर पर शेयर की।