कांग्रेस ने पैदा किए ढेरों माफिया, अब बुलडोजर से सफाया करेगी BJP-UP CM योगी


UP CM Yogi Adityanath roared : राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के तहत यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने आमेर के दौलतपुरा में भाजपा प्रत्याशी डॉ.सतीश पूनियां के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित किया।

जयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 25 नवम्बर को मत डाले जाएंगे। प्रत्याशी जीत के लिए प्रचार करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। जयपुर में आमेर विधानसभा सीट से डॉ.सतीश पूनियां भाजपा प्रत्याशी हैं। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भाजपा प्रत्याशी डॉ.सतीश पूनियां के समर्थन में आमेर के दौलतपुरा में आमसभा की। इस आमसभा में सीएम योगी ने गरजते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। साथ जनता से डॉ.सतीश पूनियां विजयी बनाकर जयपुर भेजने का आग्रह किया। इस जनसभा से जनता को अयोध्या आने का न्योता दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जयपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, जिस राजस्थान को भाजपा ने अपने शासन काल में विकास की नई ऊंचाईयों तक पहुंचाने का प्रयास किया था और जिस राजस्थान में 5 वर्ष पहले तक हर गांव, गरीब, किसान और महिला तक विकास पहुंचाने के लिए कार्यक्रम और योजनाएं आगे बढ़ी थीं।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा, आखिर 5 वर्ष में ऐसा क्या हो गया कि वो राजस्थान रोजगार, पर्यटन, विकास और अन्नदाता किसानों की खुशहाली में नंबर 1 पर नहीं है। आज राजस्थान महिला संबंधित अपराध से लेकर साइबर संबंधित अपराध में नंबर 1 पर है। आज भारत के अंदर कांग्रेस द्वारा दी गईं बड़ी-बड़ी समस्याएं थी उसका समाधान हो रहा है।

कांग्रेस सरकार होती तो कोरोना वैक्सीन करती ब्लैक
UP CM योगी आदित्यनाथ ने कहा – अमेरिका समेत कुछ देशों में फिर से कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। पर मोदी जी ने देश में ऐसी वैक्सीन बनवा दी कि हम सुरक्षित हैं। अगर कांग्रेस की सरकार होती तो कोरोना वैक्सीन आती ही नहीं। अगर आती तो इसे वे ब्लैक करती।

माफियाओं को जवाब देने का आ गया है समय
राजस्थान सरकार पर निशाना साधते हुए UP CM योगी आदित्यनाथ ने कहा- कांग्रेस ने करप्शन को पनपाया। कांग्रेस ने कई प्रकार के माफिया पैदा किया है। पेपर माफिया पैदा किया। अब इन माफिया का इलाज जरूरी है। उन्हें जवाब देने का समय आ गया है। हमने इन माफियों का इलाज ढूंढ़ लिया है, आप जानते है बुलडोजर।

मोदी के नेतृत्व में पूरा हो रहा है राम मंदिर निर्माण का संकल्प
UP CM योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा- यूपी में भाजपा की जब से डबल इंजन सरकार आई तो आज तक कोई दंगा नहीं हुआ। जो कहते थे कि राम मंदिर का सपना कभी पूरा नहीं होगा। वह राम मंदिर निर्माण का संकल्प आज मोदी जी के नेतृत्व में पूरा हो रहा है। अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बना रहा है। 22 जनवरी को रामलला मूर्ति स्थापित हो रही है। आप से निवेदन है कि सतीश पूनिया को विजयी बनाकर जयपुर भेजें। जिससे वह आप सभी को 22 जनवरी के बाद अयोध्या में भगवान राम के मंदिर का दर्शन करा सकें।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Next Post

सनातन को गाली देकर कांग्रेस कर रही हिंदुओ का अपमान, कमल को चुने सुशासन को चुने- रवि नैय्यर

Mon Nov 20 , 2023
आदर्श नगर की कच्ची बस्तियों का उत्थान और आगरा रोड के निवासियों को पट्टे देना होगी मेरी प्राथमिकता- रवि नैय्यर जयपुर। आदर्श नगर विधानसभा के आर्य समाज भवन में आयोजित महिला सम्मेलन और कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा […]

You May Like

Breaking News