जयपुर रेल मंडल पर रेल मदद पोर्टल के माध्यम से 34428 हजार यात्रियों की शिकायतों का समाधान


मंडल पर लगभग 34 मिनट में किया शिकायतों का समाधान

जयपुर. उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल पर श्री विकास पुरवार मंडल रेल प्रबंधक के दिशा निर्देशन में रेल यात्रियों को यात्रा के दौरान स्टेशन व ट्रेन में होने वाली असुविधा/शिकायतों के शीघ्र समाधान करने के लिए रेलवे द्वारा विभिन्न स्तरों पर कार्य किये जा रहें है ताकि यात्रियों को तुरन्त राहत मिल सकें। साथ ही भारतीय रेलवे पर एकीकृत रेल मदद पोर्टल पर भी यात्रियों की शिकायतों का निवारण किया जा रहा है।

श्री कृष्ण कुमार मीना – वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक,जयपुर नें बताया की रेल यात्री अपनी यात्रा के दौरान मोबाईल ऐप्प,वेबसाइट, एसएमएस,139 हेल्पलाईन, ई-मेल,सोशल मीडिया इत्यादि सभी माध्यमों से रेल मदद पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज कर सकता है। सभी शिकायतें एक ही जगह पर रेल मदद पोर्टल पर प्राप्त होने से यात्रियों की शिकायतों/समस्याओं/शंकाओं के समाधान में तेजी आयी हैं।

वर्ष अप्रैल 2023 से मार्च 2024 में 28932 व अप्रैल व मई माह 2024 को मिलाकर अब तक की अवधि में जयपुर मंडल को रेल मदद पोर्टल पर 34428 विभिन्न तरह की शिकायते प्राप्त हुई जिनका निस्तारण शत प्रतिशत औसतन 34 मिनट के समय में किया गया। जयपुर मंडल को रेल मदद पोर्टल पर यात्रियों की प्रतिक्रियायें भी (Feedback) प्राप्त हुई,जो यात्रियों द्वारा मंडल द्वारा यात्रियों की शिकायतों के समाधान के लिये दी गई। उक्त प्राप्त प्रतिक्रियायों में उत्कृष्ट (Excellent) व संतोषप्रद (Satisfactory) के रूप में प्राप्त हुई। जयपुर मंडल यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए हमेशा प्रयासरत् हैं।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Next Post

Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के सभी स्कूलों में राष्ट्रगान अनिवार्य, शिक्षा विभाग के सर्कुलर में स्कूलों के लिए 16 कदम सुझाए

Thu Jun 13 , 2024
National Anthem Compulsory In Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के स्कूल शिक्षा विभाग ने केंद्र शासित प्रदेश के सभी स्कूलों में सुबह राष्ट्रगान अनिवार्य करने के निर्देश दिये हैं। स्कूल शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव ने एक सर्कुलर जारी करते हुए सभी […]

You May Like

Breaking News