कलेक्टर साहब! आपके आदेशों की सरेआम धज्जियां उड़ रही जवाहर पार्क में, मेहनत पर फिर रहा पानी, देखे वीडियो

-नारायण उपाध्याय
बीकानेर@जागरूक जनता । बीकानेर में कोरोना के आंकड़ो में भले ही गिरावट दर्ज हो रही है लेकिन इसको बढ़ावा देने की भरसक कोशिश लापरवाह लोगों द्वारा की जा रही है जिसकी तस्वीर शहर के गजनेर रोड़ स्थित जवाहर पार्क से सामने आ रही है जंहा सरेआम जिला मजिस्ट्रेट के आदेशों की धज्जियाँ उड़ाई जा रही है । शनिवार को जिला मजिस्ट्रेट नमित मेहता ने एक आदेश जारी कर आगामी 20 जून तक शहर के सभी सार्वजनिक उद्यान बन्द करने के आदेश जारी किए थे लेकिन इस आदेश के 24 घण्टे बाद ही इसकी धज्जियां शहर के जवाहर पार्क से उड़ती हुई नजर आई, जागरूक जनता के कैमरा पर्सन गणेश सेवग जब सांयकाल पार्क के अंदर दाखिल हुए तो पार्क में उस समय करीब 70 से 80 लोग दिखाई दिए जिसमे महिलाओं सहित बच्चे भी शामिल थे । इनमें कुछ टहल रहे थे तो  कुछ झुंड में बैठे नजर आए इतना ही नही इसमे कुछ युवा तो बॉलीवाल खेलते नजर आए । ऐसे में बड़ा सवाल है कि ये लापरवाह लोग आखिर कब कोरोना की भयावहता को समझेंगे क्योंकि भले ही इन दिनों कोरोना के केस भले ही कम हुए है लेकिन अगर ऐसी ही ढिलाई ओर लापरवाही रही तो हालात बदतर होने में देर नही लगेगी । वंही जिला कलेक्टर नमित मेहता लगातार मेहनत कर रहे है जिससे बमुश्किल कोरोना से राहत मिलनी शुरू हुई । कंही ऐसा ना हो कि जीती हुई जंग हम कंही हार ना जाएं । “जान है तो जहां है” जंहा तक सम्भव हो भीड़भाड़ वाली जगहों से जाने से बचे और हां दो गज दूरी मास्क है जरूरी । लेकिन इन सब के बीच देखने वाली बात यह होगी कि कलेक्टर मेहता साहब इस लापरवाही वाली खबर पर संज्ञान लेकर क्या कार्रवाई करते है ??

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत: मुंबई के बीजेपी दफ्तर में लगा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर, चर्चाएं तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकस अघाड़ी को...