सीएम ने किया वर्चुअली मेडिसिन विंग का शिलान्यास,जताया भामाशाह मूंधड़ा का आभार


सीएम ने किया वर्चुअली मेडिसिन विंग का शिलान्यास,जताया भामाशाह मूंधड़ा का आभार

बीकानेर@जागरूक जनता। सी.एम. मूंधड़ा मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट के प्रतिनिधि द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि आज दिनांक 23 जून ट्रस्ट के ट्रस्टी प्रयागदास मूंधडा, दमालाल झंवर, रामनिवास सोनी, कृष्णा देवी सोनी, श्रीकिशन मूंधड़ा, हनुमान झंवर व किरण झंवर द्वारा नींव का पूजन किया गया त्त्पश्चात 12 बजे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा वर्चुअली मेडिसिन विंग का शिलान्यास किया गया | इस आयोजन में अर्जुनराम मेघवाल, केन्द्रीय राज्यमंत्री भारत सरकार, राजस्थान सरकार के ऊर्जा एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बुलाकीदास कल्ला, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्रीमान रघु शर्मा, शिक्षा एवं बीकानेर प्रभारी मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री सुभाष गर्ग, उच्च शिक्षा राज्यमंत्री भंवरसिंह भाटी, बीकानेर पूर्व क्षेत्र विधायिका सुश्री सिद्धि कुमारी एवं लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा, नोखा विधायक बिहारीलाल विश्नोई, श्री डूंगरगढ़ विधायक गिरधारीलाल महिया, खाजूवाला विधायक गोविन्दराम चौहान ने भी वर्चुअली शिलान्यास कार्यक्रम में शिरकत की | मीटिंग पश्चात जिला कलक्टर नमित मेहता, अतिरिक्त जिला कलक्टर अरुण प्रकाश शर्मा, बलदेव राम धोजक ने निर्माण स्थल पर पहुंचकर मूंधड़ा परिवार को बधाई दी एवं निर्माणकर्ता कम्पनी के शेलेंद्र यादव को इस प्रोजेक्ट को जल्द पूरा करने एवं निर्माण के समय आने वाली किसी भी प्रकार की परेशानियों के समाधान का आश्वासन दिया | श्रीमती सी.एम. मूंधड़ा चेरिटेबल ट्रस्ट मुंबई के मुख्य ट्रस्टी कन्हैयालाल मूंधड़ा ने बताया कि यह नया भवन न केवल आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा बल्कि इसमें बैड की संख्या भी बढा दी गयी है और जो राज्य सरकार के साथ 20 करोड़ का एम्ओयू हुआ था इस सन्दर्भ में ट्रस्ट का बजट भी 40 करोड़  से भी ज्यादा का हो गया है लेकिन ट्रस्ट को फिर भी यह संतोष है कि इस मेडिसिन विंग से पूरे बीकानेर संभाग के ज्यादा से ज्यादा रोगी लाभांवित हो सकेंगे साथ ही मूंधडा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मांग करते हुए बताया कि बीकानेर के नाल एयरपोर्ट से सटती 58.18 हेक्टेयर भूमि जिसकी प्रकृति ओरण है को यदि एयरपोर्ट ऑथोरिटी को निशुल्क उपलब्ध करवाईजाती है तो बीकानेर का महानगरों से हवाई सेवा से जुड़ाव हो सकेगा | बीकानेर जो कि सिरेमिक्स, एग्रो एवं फ़ूड प्रोसेसिंग का हब है | महानगरों से जुड़ाव होने पर यहाँ और बड़े प्रोजेक्ट आ सकेंगे और इससे हजारों लोगों को रोजगार मिलने के साथ साथ राज्य सरकार को राजस्व भी प्राप्त होगा वर्चुअली मीटिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित सभी मंत्रियों ने श्रीमती सी.एम. मूंधड़ा चेरिटेबल ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी कन्हैयालाल मूंधड़ा का धन्यवाद ज्ञापित किया | भूमिपूजन अवसर पर, डॉ. मुकेश आर्य, डॉ. परमेन्द्र सिरोही, डॉ. बी.के. गुप्ता, डॉ. धनपत कोचर, डॉ. संजय कोचर, डॉ. सुरेंद्र वर्मा, सुशील थिरानी, जुगल राठी, वीरेंद्र किराडू, रमेश अग्रवाल कालू, बाबूलाल मोहता, ओमप्रकाश करनानी, नारायण झंवर, महेंद्र गट्टानी, आज्ञाराम पेडिवाल, विनोद जोशी, एस.एन.स्वामी, कुंदन मल बोहरा, आदर्श शर्मा, परताराम चौधरी, नरेश मित्तल, शिवरतन पुरोहित, दिलीप रंगा, किशन मूंधड़ा, पवन पचीसिया, मनीष तापड़िया, विमल दम्माणी आदि उपस्थित हुए।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बीकानेर में कोरोना से राहत का दौर जारी, आज 1953 सेंपल में से आए पॉजिटिव इन क्षेत्रों से

Wed Jun 23 , 2021
बीकानेर में कोरोना से राहत का दौर जारी, आज 1953 सेंपल में से आए पॉजिटिव इन क्षेत्रों से बीकानेर@जागरूक जनता । जिले में कोरोना से राहत का दौर जारी है जंहा सुबह रिपोर्ट हुए 2 पॉजिटिव के बाद अभी शाम […]

You May Like

Breaking News