शहर भाजपा की कोरोनाकाल में दमदार पहल :ऑक्सिमीटर बैंक निःशुल्क सेवा की शुरू


शहर भाजपा की कोरोनाकाल में दमदार पहल : ऑक्सिमीटर बैंक निःशुल्क सेवा की शुरू

बीकानेर@जागरूक जनता । भारतीय जनता पार्टी के सेवा ही संगठन कार्यक्रम में कोरोना के दौरान आमजन की सहायता हेतु सेठ तोलाराम सुराणा चेरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से ऑक्सिमीटर बैंक निशुल्क सेवा की शुरुवात की गई है  संस्था के अध्यक्ष मोहन सुराणां ने बताया 100 ऑक्सिमिटर से इस सेवा की शुरुआत की गई है और जो भी जरूरतमंद है वो 700 रुपये जमा कर ऑक्सिमिटर ले सकता है साथ मे आघार कार्ड व मरीज के पोजिटिव रिपोर्ट लानी होगी पांच से सात दिन मै मीटर वापस जमा करवाने पर 700 रुपये रिफंड कर दिए जाएंगे यह  मीटर गंगाशहर इन्दिरा चोक से मिलगे अगर कोई व्यक्ति कोविड केयर सेंटर स्थापित करता है उसको 10 बैड पर एक मीटर उपलब्ध करवाया जाएगा। जरूरतमंद व्यक्ति जेठमल नाहटा 8769204208 शिखरडागा 9929786707 कमगहलौत विमल पारीक 8385943794 पर फोन कर प्राप्त कर सकते है।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बीकानेर में पानी की कालाबाजारी पर प्रशासन सख्त, टैंकर चालक निर्धारित दरों से अधिक मांगे तो करें इन नम्बरों पर शिकायत

Sun May 16 , 2021
बीकानेर में पानी की कालाबाजारी पर प्रशासन सख्त, टैंकर चालक निर्धारित दरों से अधिक मांगे तो करें इन नम्बरों पर शिकायत बीकानेर@जागरूक जनता । नहरबंदी और गर्मी के मौसम को देखते हुए बीकानेर नगर निगम क्षेत्र में प्राइवेट टैंकरों से […]

You May Like

Breaking News