इंडियन ऑयल ने कहा है कि शांत रहकर और अनावश्यक भीड़ से बचकर हमें आपकी बेहतर सेवा करने में मदद करें। इससे हमारी सप्लाई लाइनें निर्बाध रूप से चलती रहेंगी।

पाकिस्तान के साथ जारी भारी तनाव को देखते हुए देश की सबसे बड़ी ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल ने देशवासियों को पेट्रोल, डीजल और गैस को लेकर स्पष्ट तौर पर कहा है कि इसके लिए आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। हमारे पास पर्याप्त स्टॉक है। कंपनी ने कहा कि जैसे आप सामान्यतौर पर हमारी सेवाओं का लाभ ले रहे हैं, वैसे ही लेते रहें। घबराने की कोई जरूरत नहीं है। इंडियन ऑयल की तरफ से जारी इस संदेश के बाद लोगों के मन में कोई भी कन्फ्यूजन अब नहीं रहेगा।
शांत रहकर और अनावश्यक भीड़ से बचें
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दिए अपने संदेश में इंडियन ऑयल ने कहा कि उसके पास पूरे देश में ईंधन का पर्याप्त स्टॉक है और हमारी सप्लाई लाइनें सुचारू रूप से चल रही हैं। घबराकर खरीदारी करने की कोई जरूरत नहीं है। हमारे सभी आउटलेट पर ईंधन और एलपीजी आसानी से उपलब्ध है। शांत रहकर और अनावश्यक भीड़ से बचकर हमें आपकी बेहतर सेवा करने में मदद करें। इससे हमारी सप्लाई लाइनें निर्बाध रूप से चलती रहेंगी और सभी के लिए निर्बाध ईंधन पहुंच सुनिश्चित होगी।
कंपनी को तब आना पड़ा सामने
इंडियन ऑयल को देशवासियों के लिए यह संदेश तब देना पड़ा जब सोशल मीडिया पर पोस्ट और वीडियो की बाढ़ आ गई जिनमें लोगों को ईंधन खरीदने के लिए पेट्रोल पंपों के बाहर कतारों में खड़े दिखाया गया है। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया है। फिलहाल दोनों तरफ से हमले हो रहे हैं और जवाबी कार्रवाई भी चल रही है।
इंडियन ऑयल की विशालता और क्षमता का आकलन आप ऐसे कर सकते हैं कि कंपनी को सरकार ने महारत्न का दर्जा दिया है। भारत में इसका पेट्रोलियम उत्पादों की मार्केटिंग में कुल हिस्सा 47% और तेल शोधन में 40% है। भारत की कुल 19 ऑयल रिफाइनरीज में से 10 इंडियन ऑयल के स्वामित्व के अधीन हैं।