नागरिक सेवा समिति,लूणकरनसर ने भेंट किए ऑक्सीजन सिलेण्डर
बीकानेर@जागरूक जनता। कोविड-19 की बढ़ती माहमारी के बीच बढ़ती आॅक्सीजन की कमी बड़ी समस्या बनकर उभर रही है। ऐसे दौर में जिले की लूणकरनसर की नागरिक सेवा समिति के सदस्यों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, लूणकरनसर में कोविड-19 संक्रमित रोगियो के उपचार के लिए 7 आॅक्सीजन सिलेेण्डर भेट किए है।
उपखण्ड अधिकारी भागीरथ साख, तहसीलदार शिव प्रसाद गौड़ की उपस्थिति में मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ब्लाॅक सीएमओ डाॅ. हिरामनाथ सिद्ध व चिकित्सालय स्टाॅफ को नागरिक सेवा समिति के सदस्यों ने 7 आॅक्सीजन गैस के भरे हुए सिलेण्डर भंेट किए। गौरतलब है कि हाल ही में उपखण्ड अधिकारी साख की अध्यक्षता में नागरिक सेेवा समिति के सदस्यों के साथ हुई बैठक मंे तहसील लूणकरनसर में बढ़ते कोविड-19 संक्रमित रोगियों की संख्या पर चिन्ता व्यक्त की गई थी। बैठक में समिति के सदस्यों ने लूणकरनसर प्रशासन और ब्लाॅक सीएमओ को भरोसा दिलाया था कि उनकी और से रोगियों के उपचार के लिए हरसंभव मदद की जायेगी।
प्रशासन की प्रेरणा से मंगलवार को नागरिक सेवा समिति के निर्मल कुमार, नवरतन मल, डालचंद, पुखराज-प्रदीप कुमार राखेचा, अजय गौड़,सुशील कुमार बोथरा, विमल कुमार, चन्दनमल पारीक व सुरेन्द्र कुमार-दिनेश कुमार ने चिकित्सालय को आॅक्सीजन गैस के सिलेण्डर भेंट किए और आगे भी सिलेण्डर सहित अन्य चिकित्सा सुविधा सुलभ कराने का वादा भी किया। समिति के सदस्यों ने कहा कि इस तरह के कदम आगे भी उठाते रहेंगे, आॅक्सीजन की कमी नहीं आने दी जायेगी।
इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी साख ने नागरिक सेवा समिति, लूणकरनसर की इस अभिनव पहल की खुले मन से सराहना की।