चित्तौड़गढ़ अर्बन को ऑपरेटिव बैंक की आम सभा संपन्न, जनविश्वास में मजबूती के लिए कोताही नहीं बरतेगा अर्बन बैंक- विमला सेठिया


चित्तौड़गढ़ @ Jagruk Janta। चित्तौड़गढ़ अर्बन कॉओपरेटिव बैंक की चेयरपर्सन एडवोकेट विमला सेठिया ने कहा कि सहकारी बैंकिंग क्षेत्र के सामने गम्भीर चुनोतियो के बावजुद हमने सक्षमतापूर्वक सामना करते हुए बैंक की प्रगति व लाभप्रदता सुनिश्चित की है एवं बैंक जनविश्वास में मजबूती के लिये कभी कोताही नही बरतेगा। ये विचार उन्होंने इन्दिरा प्रियदर्शिनी ऑडिटोरियम में आयोजित बैंक की 21 वी वार्षिक आमसभा में अध्यक्षीय उदबोधन में बोलते हुए व्यक्त किये। उन्होने कहा कि बैंक ने अंशधारियों द्वारा जो अंशपुंजी प्रदान की है उसका 2.50 गुना मुनाफा बैंक ने कमाया है व उसी का परिणाम है कि 31 मॉर्च 2021 को 323 लाख रुपये की अंशपूंजी के मुकाबले समस्त व्यय,आयकर व लाभांश चुकाने के बाद भी 786 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ शेष बचा है, ये बैंक की आर्थिक सुदृढ़ता का ही परिचायक है। आमसभा के मुख्य अतिथि उप रजिस्ट्रार सुनील भट्ट ने कहा कि किसी भी संस्था की प्रगति सामूहिकता से होती है व बैंक की ऊंचाइयां उसी का परिणाम ही है। प्रबंध निदेशक वंदना वजीरानी ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के अंकेक्षित लेखों, बजट व अंकेक्षक नियुक्ति के साथ ही बैंक के उपनियमो में संशोधन प्रस्तावित किये। चेयरपर्सन विमला सेठिया ने 10% लाभांश व लाभ विनियोजन,प्रधान कार्यालय निर्माण व वेतन भत्ते स्टाफ स्ट्रेंथ से संबंधित प्रस्ताव प्रस्तुत किये। संस्थापक अध्यक्ष डॉ आई एम सेठिया ने कहा कि संचालक मंडल सदस्यों द्वारा अन्तर्मन से सहकारिता की भावना को अंगीकार करने के कारण ही सतत प्रगति व मजबूती सम्भव हो पाई है। उपाध्यक्ष शिव नारायण मानधना निदेशक हस्तीमल चोरडिया,राधेश्याम आमेरिया,शांति लाल पुंगलिया, आदित्येन्द्र सेठिया, विनोद आंचलिया, बालकिशन धुत,चांदमल नन्दावत,रणजीत सिंह नाहर, सीए बालकिशन डाड,सुनीता सिसोदिया व प्रबंध मंडल अध्यक्ष हेमंत शर्मा, दीप सिंह आहूजा व सीए नीतेश सेठिया व परामर्शदाता सीए दिनेश सिसोदिया के सानिध्य में सम्पन्न इस प्रभावी आमसभा में सर्व प्रथम भारतमाता के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ मंच पूर्ति कर शुभारम्भ किया। एजेंडा विषयो पर चर्चा के बाद चेयरपर्सन विमला सेठिया ने सदस्यों की जिज्ञासाओं का समाधान करते हुए कहा कि प्रत्येक सदस्य विकास की महत्वपूर्ण कड़ी है व सदस्यों के सभी सुझावो पर नियमानुसार प्रभावी कदम उठाया जाएगा। बैठक में निदेशक अभिषेक मीना व स्टाफ व सदस्यों के परिजनों के कोविड काल मे निधन पर शोकाभिव्यक्ति करने के साथ ही सेठिया ने सभा समाप्ति की घोषणा की। संचालन प्रबंध निदेशक वंदना वजीरानी व आभार उपाध्यक्ष शिव नारायण मानधना ने व्यक्त किया। कोरोना योद्धाओं व प्रवर्तकों का अभिनन्दन – आमसभा में चेयरपर्सन विमला सेठिया व निदेशक मंडल सदस्यों ने प्रेस जगत के उपस्थित कोरोना योद्धाओं का, बैंक के प्रारंभिक प्रवर्तक गोवर्धन सिंह सिसोदिया, इन्द्र मल लोढ़ा,ईश्वर दयाल सुंहालका, जानकी लाल भंडारी, बुधर मल भोजवानी व ऋषभ सुराणा का शाल उपरना से अभिनन्दन किय्या। संस्थापक अध्यक्ष डॉ आई एम सेठिया का भी अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संरक्षण आयोग द्वारा डिलीट की मानद उपाधि व सदस्यता प्रदान करने पर तथा सुनीता खानचंदानी निम्बाहेड़ा व इन्द्र राज बेगूं के 10 वर्षीय सेवाओ के परिणाम स्वरूप दस-दस हजार की स्थायी जमा प्रदान करने सहित उपस्थित वरिष्ठ सदस्यों का भी अभिनन्दन किया।

.

.

.

.


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

डा. सेठिया को डिलिट की मानद उपाधि एवं सदस्यता

Sun Aug 29 , 2021
जयपुर/चित्तौड़गढ़ @ jagruk janta। आर्थिक विषेषज्ञ एवं सामाजिक कार्यकर्ता डा. आई.एम. सेठिया को अर्न्तराष्ट्रीय संगठन विष्व मानवाधिकार सुरक्षा आयोग ने डाक्टरेट इन लिटरेचर (डी.लिट) की मानद उपाधि एवं सक्रिय सदस्यता भी प्रदान की है। भारतीय विदेष मंत्रालय से सबद्ध आयोग […]

You May Like

Breaking News