एसपी प्रीति चन्द्रा के निर्देशन में नयाशहर थानाधिकारी चारण ने की बड़ी कार्यवाही
-नारायण उपाध्याय
बीकानेर@जागरूक जनता। बीकानेर की लेडी सिंघम प्रीति चन्द्रा की टीम अपराधियों पर कहर बनकर टूट रही है जंहा बिलों में छुपे हुए बदमाशों को स्पेशल रणनीति बनाकर जेल की सलाखों में पहुंचाने के लिए जिला पुलिस ग्रांउड जीरो पर डटी हुई है और इसमे लगातार सफलता हाथ लग रही है । इसी क्रम में शुक्रवार को नयाशहर थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण ने एसपी प्रीति चन्द्रा के निर्देशन में बड़ी कार्यवाही करते हुए सात माह पूर्व हत्या के मामले में फरार दो आरोपियों को दबोचा है । पुलिस के अनुसार पकड़े गए दोनो आरोपी जिले के टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल है ।
नयाशहर थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण ने बताया बीते वर्ष 21 दिसंबर को प्रार्थी ऋषिराज व्यास पुत्र कमलकिशोर जाति ब्राहाण ने अपने छोटे भाई राहुल उर्फ गोपाल के साथ मारपीट कर जानलेवा हमला करने का परिवाद नयाशहर थाने में दिया जिस पर पुलिस ने इस प्रकरण में एफ.आई.आर संख्या 506/2020 मे धारा 307,323,143 भादसं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की इसी दरम्यान इलाज के दौरान गोपाल की मौत होने पर पुलिस ने प्रकरण में धारा 302 जोड़ते हुए आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी । पुलिस के अनुसार इस मामले में कुल 8 आरोपियों को नामजद किया गया जिसमे नयाशहर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 6 आरोपियों जितु सिंह,अशोक रामावत,प्रदीप पुरी उर्फ गट्टियां,महेशपुरी,बंजरगीपुरी,बजंरग को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया लेकिन दो आरोपी घटना के बाद से ही फरार हो गए ।
पकड़े गए आरोपी जिले के टॉप-10 अपराधियों में शामिल
एसपी चन्द्रा ने घटना को गम्भीरता से लेते हुए नयाशहर थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण के नेर्तत्व में टीम गठन कर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए । थानाधिकारी चारण ने अपनी टीम के साथ इस मामले से जुड़े हर एक छोटे सुराग को जुटाया ताकि फरार अपराधियों की तह तक जाया जा सके । वंही साइबर तकनीक का सहयोग लिया गया । और आखिरकार कड़ी मेहनत के बाद अपने पुलिसिया तंत्र से खुफिया इत्तला मिली जिस पर आरोपियों की लोकेशन ट्रेस हुई तो फौरन मौके पर दबिश देकर फरार आरोपियों राजेन्द्र पुत्र नत्थुराम जाट व भोमराज पुत्र नत्थुराम जाट निवासी धरणीधर मंदिर चौराहा रामदेवजी मंदिर गली के रहने वाले दोनो आरोपियों को पुलिस टीम ने दबोच लिया और दोनो को गिरफ्तार कर थाने ले जाया गया । चोंकाने वाली बात यह है कि पकड़े गए आरोपी जिले के टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल है । पुलिस टीम पकड़ें गए आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है ।
इस टीम को मिली सफलता
नयाशहर थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण के निर्देशन में पुलिस टीम में शामिल महेन्द्र कुमार उनि,औमप्रकाश सउनि,सुभाषचन्द, हेडकांस्टेबल गजेन्द्रसिंह,वेदपाल, रामचन्द्र,कॉन्स्टेबल बलवीरसिंह,मोहनराम,रमेश कुमार, रामदयाल आदि शामिल रहे ।