दीपावली पर चाक चौबंद प्रशासन,शहर के मुख्य बाजारों में पैदल चल कलक्टर एसपी ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा, देखे वीडियो


बीकानेर@जागरूक जनता। जिला कलक्टर नमित मेहता ने दीपावली की पूर्व संध्या पर बुधवार को सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था का निरीक्षण करने के लिए शहर के मुख्य मार्गों का पैदल दौरा किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक योगेश यादव, अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) अरुण प्रकाश शर्मा, उपखंड अधिकारी अशोक कुमार बिश्नोई, सीओ सिटी सुभाष शर्मा, सीओ ट्रैफिक दीपचंद साथ मौजूद रहे। जिला कलक्टर ने शार्दूल सिंह सर्किल से केईएम रोड, कोटगेट, साखंला फाटक, रेलवे स्टेशन रोड तक पैदल चलकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वहीं यहां से गोगागेट, गंगाशहर, भीनासर, नोखा रोड, रानी बाजार, अम्बेडकर सर्किल, तुलसी सर्किल क्षेत्र में भी व्यवस्थाएं देखी।

देखें वीडियो

इस अवसर पर जिला कलक्टर ने कहा कि दीपावली के दौरान मुख्य मार्गों पर आमजन को किसी प्रकार की समस्या ना हो, इसके मद्देनजर सुरक्षा इंतज़ामों का पैदल जायजा लिया। वहीं वैकल्पिक मार्गों पर भी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं, जिससे यातायात व्यवस्था सुगम बनी रहे। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि दीपावली के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था संधारण के लिए पर्याप्त पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है। आमजन खासकर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर विशेष मुस्तैदी रखी जाएगी।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

BSNL की पहली पीडीओ वाई फाई सेवा शुरु, सस्ती दरों पर रिचार्ज कूपन से मिलेगी वाईफाई सुविधा

Wed Nov 3 , 2021
बीकानेर@जागरूक जनता। राज्य के ग्रामीण इलाकों में वाई फाई हॉटस्पॉट से हाई स्पीड डेटा की सुविधा के जरिए संचार सेवा का विस्तार करने के लिए पीएम वाणी योजना के तहत प्रारम्भ की गई नई सेवा पी डी ओ (पब्लिक डेटा […]

You May Like

Breaking News