मणिपाल विश्वविद्यालय जयपुर में उत्कृष्टता का जश्न: 115 संकाय सदस्य सम्मानित

एमयूजे उत्कृष्टता पुरस्कार-2024: 115 संकाय सदस्यों को सम्मानित किया गया

जयपुर. मणिपाल विश्वविद्यालय जयपुर में एमयूजे उत्कृष्टता पुरस्कार-2024के उपलक्ष्य में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें शैक्षणिक, अनुसंधान, प्रशासन और संस्थागत निर्माण के क्षेत्र में अपना उत्कृष्ट योगदान देने हेतु कुल 115 संकाय सदस्यों को सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम श्रीमती वसंती आर. पाई सभागार में आयोजित हुआ।
गौरतलब है कि मणिपाल विश्वविद्यालय जयपुर में अपना उत्कृष्ट योगदान देने और महत्वपूर्ण उपलव्धियों को हासिल करने वाले शिक्षकों एवं कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने हेतु प्रशंसा पुरस्कार दिया जाता है। इसी क्रम में विश्वविद्यालय के विभिन्न क्षेत्रों में अपना अमूल्य योगदान देने हेतु वृत्तिगत उत्कृष्टता के लिए डा. रामदास एम. पई पुरस्कार वितरित किया गया।
अपने स्वागत भाषण में, एमयूजे के हेड एचआर, श्री एम.एस. श्रीधर ने बताया कि पुरस्कार की यह श्रेणी 9-बॉक्स मॉडल पर बनाई गई है, जिसमें व्यक्ति के प्रदर्शन और क्षमता के आधार पर मूल्यांकन होता है। उन्होंने यह भी कहा कि एमयूजे भारत में इस तरह के पुरस्कार की शुरुआत करने वाला पहला विश्वविद्यालय है। अकादमिक क्षेत्र में उत्कृष्टता के इस मॉडल के निर्माण और विश्वविद्यालय के विकास में अपना निरंतर सकारात्मक सहयोग और योगदान देने के लिए एमयूजे के चेयरपर्सन श्री वैथीस्वरन और मणिपाल ग्रुप के सीएचआरओ और अकादमिकअध्यक्षश्री निशीथ महांती के प्रति हेड एचआर श्रीधर ने अपना हार्दिक आभार व्यक्त किया।
एमयूजे के कुलपति डॉ. एन.एन. शर्मा ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि अपने कार्य के प्रति निरंतर सजग और समर्मित भाव से कार्यरत रहना ही उत्कृष्टता और सफलता की कुंजी है ।पिछले13 वर्षों की स्वल्प अवधि में, अकादमिक और अनुसंधान के क्षेत्र में अपनी उत्कृष्टता के लिए एमयूजे सबसे अधिक लोकप्रिय विश्वविद्यालय बन गया है। उन्होंने संस्थापक अध्यक्ष डॉ. रामदास एम. पई और प्रमोटर डॉ. रंजन पई के मूल्यों और दृष्टिकोण को भी साझा किया और कहा कि सभी कर्मचारियों को संस्थान की बेहतरी के लिए इन मूल्यों सें जुड़कर कार्य करना चाहिए । उन्होंने सभी कर्मचारियों के प्रयासों और योगदान की सराहना की और कहा कि ये पुरस्कार संगठन के मूल्यों को मजबूत करते हैं और सदा आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा देते हैं।
प्रो-प्रेसिडेंट प्रो. करुणाकर ए. कोटेगर, रजिस्ट्रार डॉ. नीतू भटनागर, विभिन्न संकायों के सभी डीन, निदेशक, विभागाध्यक्ष, प्रोफेसर, प्रशासक, सभी शैक्षणिक कर्मचारी और सहायक कर्मचारी इस कार्यक्रम में मौजूद थे । इस कार्यक्रम का वेब कवरेज भी किया गया।
इस अवसर पर छात्रों और कर्मचारियों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शानदार प्रदर्शन किया गया।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

अवैध मवेशी परिवहन की रोकथाम को सख्ती के साथ लागू किया जाए

बीकानेर. पुलिस महानिदेशक यू आर साहू को भारतीय जीव...

7 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव के नतीजे 23 नवम्बर को

राजस्थान विधानसभा उपचुनाव-2024 : मतगणना के लिए तैयारियां पूरी:...

पद्म पुरस्कार प्राप्त करने वाले देश की संस्कृति के गौरव-राज्यपाल

'ज्ञानयज्ञ फाउंडेशन' द्वारा 'तृतीय पद्म फेस्टिवल आयोजित राज्यपाल श्री हरिभाऊ...