बिजली से सम्बंधित शिकायतों के इन नंबरों पर करें कॉल,बीकेईएसएल ने जारी किए हेल्पलाइन नम्बर

बीकानेर@जागरूक जनता। शहर के उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए बीकेईएसएल ने 6 टेलीफोन नंबर जारी किए हैं जिससे उपभोक्ता बिजली संबंधी शिकायतें दर्ज करा सके। बीकेईएसएल के सीओओ जयंत राय चौधरी ने बताया कि उपभोक्ता कम्पनी के कॉल सेंटर के नम्बर 01413532000, 01413818000 और टोल फ्री नम्बर 18002001912 पर अपनी बिजली संबंधी शिकायतें दर्ज करा सकते है। इसके अलावा वाट्स अप नम्बर 7230044001 और 7230044002 के माध्यम से भी अपनी समस्या कम्पनी को भेज सकते है। अगर कोई उपभोक्ता अपने मकान की बिजली बंद होने शिकायत दर्ज कराने के बाद यह जानना चाहता है कि बिजली कब चालू होगी तो स्थानीय नम्बर 9116155021 पर फोन कर पता लगाया जा सकता है।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

गुजरात में पकड़े गए 6500 अवैध बांग्लादेशी, कॉलोनियों पर चलाए जा रहे हैं बुलडोजर

गुजरात के अहमदाबाद में चंदोला लेक क्षेत्र में अवैध...