जम्मू में BSF ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम करते हुए एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया। घुसपैठिए ने चेतावनी अनसुनी की थी जिसके बाद BSF जवानों ने उस पर गोलियां चला दीं।

BSF ने बॉर्डर पर घुसपैठिये को मार गिराया है।
जम्मू: जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ की कार्रवाई में एक पाकिस्तानी घुसपैठिये के मारे जाने की खबर सामने आ रही है। BSF के एक प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए दावा किया कि इस कार्रवाई से सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश नाकाम हो गई। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि करीब 35 साल का यह घुसपैठिया आरएस पुरा सेक्टर में सीमा चौकी अब्दुलियान में मारा गया। प्रवक्ता ने बताया, ‘BSF के सतर्क जवानों ने 4 और 5 अप्रैल की दरमियानी रात को एक घुसपैठिये को अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करते देखा और उसे आगे बढ़ने से रुकने को कहा।
बीएसएफ ने पाकिस्तानी घुसपैठिये को मारी गोली।
भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहा था पाकिस्तानी, BSF ने कर दिया ढेर
मुंबई में बांग्लादेशी घुसपैठिए नहीं किए जाएंगे बर्दाश्त, इस कार्रवाई से पुलिस ने बता दिया है
बॉर्डर पर तैनात
कोहरे की आड़ में भारत में घुस रहा था पाकिस्तानी घुसपैठिया, BSF ने एक ही गोली में कर दिया ढेर
बांग्लादेशी घुसपैठियों पर केंद्र सरकार सख्त, महाराष्ट्र के मुख्य सचिव और DGP को दिया ये निर्देश
चेतावनी अनसुनी करने पर मारा गया घुसपैठिया
प्रवक्ता ने बताया कि घुसपैठिये ने चेतावनी दे रहे जवानों की बातों को अनसुना कर दिया और आगे बढ़ता रहा। उन्होंने कहा,‘BSF के जवानों ने खतरे को भांपते हुए घुसपैठिये को मार गिराया। घुसपैठिये की पहचान और मकसद का पता लगाया जा रहा है।’ बता दें कि पाकिस्तान ने घुसपैठिये की लाश तक लेने से इनकार कर दिया। BSF के प्रवक्ता ने कहा कि इस घटना को लेकर पाकिस्तानी समकक्ष के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज कराया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, BSF ने पुलिस को सूचित किया, जिसने शव को पोस्टमॉर्टम और अन्य कानूनी औपचारिकताओं के लिए भेज दिया।
पहले भी बॉर्डर पर मारे गए हैं घुसपैठिये
सूत्रों ने बताया कि बाद में दोपहर करीब एक बजकर 10 मिनट पर BSF ने घटनास्थल के पास पाकिस्तानी रेंजर्स के साथ एक छोटी सी फ्लैग मीटिंग की। उन्होंने बताया कि घुसपैठ की कोशिश को लेकर पाकिस्तानी पक्ष के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज कराया गया। ‘फ्लैग मीटिंग’ के दौरान पाकिस्तानी पक्ष ने घुसपैठिये का शव लेने से इनकार कर दिया। सूत्रों ने बताया कि मृतक की उम्र लगभग 35 वर्ष है और उसके पास से कोई भी आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली है। बता दें कि इससे 3 मार्च को भी BSF ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को मार गिराया था। वहीं, 26 फरवरी को भी एक घुसपैठिया BSF जवानों की गोलियों का शिकार हुआ था।