राजस्थान कैडर के IPS को BSF की कमान : पंकज कुमार सिंह BSF के DG नियुक्त, नियुक्ति 31 अगस्त से

पिता प्रकाश सिंह भी रह चुके हैं इस पद पर; सिंह सीबीआई में भी रह चुके हैं

जयपुर। राजस्थान कैडर के 1988 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अफसर पंकज कुमार सिंह को सीमा सुरक्षा बल बीएसएफ का महानिदेशक डीजी नियुक्त किया गया है। सिंह फिलहाल बीएसएफ के स्पेशल डीजी हैं। कैबिनेट कमेटी ने उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। उनकी नियुक्ति 31 अगस्त से होगी। 31 दिसंबर 2022 तक पंकज कुमार सिंह बीएसएफ के डीजी पद पर रहेंगे। यह भी संयोग है कि पंकज कुमार सिंह के पिता प्रकाश सिंह भी बीएसएफ के डीजी रहे हैं। पिता के बाद बेटे को भी इस फोर्स की कमान संभालने का मौका मिला है।

पंकज कुमार सिंह की छवि एक तेजतर्रार और सौम्य पुलिस अफसर की रही है। वे 7 फरवरी 2020 से बीएसएफ में डेपुटेशन पर गए थे। अभी वे स्पेशल डीजी के पद पर काम कर रहे हैं। सिंह सीबीआई में रह चुके हैं। राजस्थान पुलिस में कई अहम पदों पर काम कर चुके हैं। वे 2014 से लेकर 2018 तक एडीजी क्राइम के अहम पद पर रहे। 24 दिसंबर 2018 से फरवरी 2020 तक एडीजी ट्रैफिक के पद पर रहे।

8 साल सीबीआई, 4 साल सीआरपीएफ में रह चुके हैं, एक साल बोस्निया रहे
पीके सिंह को केंद्रीय पुलिस बलों में काम करने का 12 साल से ज्यादा का अनुभव है। पीके सिंह 8 साल सीबीआई में डेपुटेशन पर रह चुके हैं। जिसमें उन्होंने 7 जुलाई 1999 से लेकर 30 सितंबर 2002 तक एसपी के तौर पर और 2002 से 2 जून 2009 तक डीआईजी के पद पर सीबीआई में काम किया। पीके सिंह यूएन की तरफ से एक साल तक बोस्निया में रह चुके हैं।

जयपुर सहित 5 जिलों में एसपी रह चुके हैं
पीके सिंह 5 जिलों में एसपी रह चुके हैं। सिंह जयपुर ग्रामीण, भीलवाड़ा, जोधपुर, अलवर और कोटा शहर के एसपी रह चुके हैं। जयपुर रेंज के आईजी भी रहे।

सिंह के पिता यूपी के डीजीपी, बीएसफ के डीजी रह चुके
पीके सिंह के पिता प्रकाश सिंह भी देश के चर्चित आईपीएस अफसर रहे हैं। प्रकाश सिंह यूपी के डीजीपी रह चुके हैं। प्रकाश सिंह बीएसएफ के डीजी रह चुके हैं। पिता के बाद अब बेटे को बीएसएफ डीजी का पद मिला है।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत: मुंबई के बीजेपी दफ्तर में लगा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर, चर्चाएं तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकस अघाड़ी को...

Maharashtra Election Results Live: महाराष्ट्र में BJP+ ने विपक्ष को किया चारों खाने चित, फडणवीस बन सकते हैं CM

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकास अघाड़ी को...