अपनी प्रार्थना के माध्यम से इंसान भगवान् से सीधा सम्बन्ध जोड़ सकता है और यह़ी से उसे जीवन में आगे बढने की ऊर्जा और ताकत मिलती है| इसी ऊर्जा को अपने जीवन में आत्मसात करने के लिए आज बॉलीवुड अभिनेत्री अमृता राव जगतपुरा जयपुर के श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर आई जहां पर उन्होंने भगवान् श्री कृष्ण बलराम का आशीर्वाद लिया जिससे उनमे एक नई आध्यात्मिक ऊर्जा का संचालन हुआ| अमृता राव ने अध्यात्मिक गुरु और हरे कृष्ण मूवमेंट के फाउंडर श्रील प्रभू पाद के दर्शन किये और साथ ही अक्षय पात्र रसोई के बारे में भी विस्तार से जाना| अक्षय पात्र रसोई में रोज़ एक लाख बच्चों के लिए भोजन बनाया जाता है जिसे जानकर वो काफी प्रभावित हुई और इस बेहतरीन समाज सेवा के लिए अक्षय पात्र को बहुत शुभकामनाएं दी|
अमृता ने हरे कृष्ण कल्चर सेन्टर के बारे में जाना जो की राजस्थान का सबसे बड़ा सांस्कृतिक केंद्र होने वाला है, जिसमे समाज को भारतीय परंपरा और संस्कृति से जोड़ा जाएगा| मंदिर की वास्तुकला आधुनिक और पारंपरिक राजस्थानी वास्तुकला का मिश्रण होगी जिसमे राजस्थान के कई पारंपरिक मंदिरों और ऐतिहासिक स्मारकों में पाए जाने वाले वास्तुशिल्प तत्व होंगे | मन्दिर के मीडिया प्रभारी सिद्ध स्वरुप दास ने प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेत्री को हरे कृष्ण मूवमेंट के सबसे बड़े कल्चरल फेस्ट हेरिटेज फेस्ट और गीता कांटेस्ट के बारे में बताया जसे जानकर अमृता बहुत उत्साहित हुई उन्होंने सभी को खासकर बच्चो और युवाओं से हेरिटेज फेस्ट और गीता कांटेस्ट में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया| इसके बाद उन्होंने हिंगोनिया गौशाला का भी अवलोकन किया जहां पर 16000 गायों की देखभाल की जाती है|
श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर के उपाध्यक्ष श्री राधा प्रिय दास ने बॉलीवुड अभिनेत्री अमृता राव का कृष्ण बलराम की प्रतिमा देकर स्वागत किया साथ ही उनके उज्जवल भविष्य और सफलता के लिए उन्हें बहुत बहुत शुभकामनाएं दी|