
माउण्ट आबू. भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल आबू पर्वत द्वारा आज राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित शहरी सेवा शिविर व संगठन के सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम को लेकर बैठक आयोजित की गई।
जिसमें मंडल अध्यक्ष अक्षय चौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस के अवसर पर सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत मेडिकल कैम्प, वृक्षारोपण , रक्तदान शिविर, सहित अनेकों सेवा कार्य किए जाएंगे वहीं आगामी शहरी सेवा शिविर में भजनलाल सरकार द्वारा आमजन को राहत देने हेतु अनेकों जनहित के कार्य किए जाएंगे जिसमें रोड , स्ट्रीट लाइट व पोल, सफाई अभियान, सुरक्षा दीवार , सौंदर्यीकरण, पट्टा वितरण , सरकार की योजनाओं के पंजीकरण सहित कार्य नगर पालिका द्वारा शिविर लगाकर संपादित किए जाएंगे।
इस शिविर में आमजन को अधिक से अधिक लाभ मिले उसे लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा सक्रिय भूमिका निभाने हेतु प्रत्येक वार्ड में प्रभारी नियुक्त किए गए है जो आमजन व वार्ड की समस्याओं को लेकर मण्डल अध्यक्ष व पदाधिकारियों को देंगे जिसके पश्चात सभी समस्याओं को एकत्रित कर उपखंड अधिकारी व आयुक्त महोदय के माध्यम से समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा ।वही सफाई को लेकर सभी वार्डो में सफाई अभियान चलाया जाएगा ।
इस मौके पर अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष शाबीर कुरैशी,पूर्व मण्डल अध्यक्ष पवन शर्मा , प्रदीप अग्रवाल, भाजपा प्रवक्ता सुनील आचार्य, महामंत्री लक्षमण प्रजापत आदि ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। बैठक में युवा मोर्चा अध्यक्ष अजीत सिंह, एसटी मोर्चा अध्यक्ष भगवाना राम राणा, महिला मोर्चा अध्यक्ष रीना राणा, किसान मोर्चा अध्यक्ष दलपत सिंह,ओबीसी मोर्चा से भंवर सिंह मेड़तिया, उपसरपंच तरुण सिंह, कार्यक्रम संयोजक अरविंद रावल, सह संयोजक सुरेन्द्र गिरी, अशोक शर्मा , गौतम कुमार दास , बाबू सिंह परमार, रमिला राणा ,छोटे लाल चौरासिया, शैतान सिंह, लक्ष्मण सिंह, सलिल कालमा, मन की बात संयोजक हीर सिंह भाटी,निवर्तमान पार्षद मंगल सिंह , देवीलाल बामणिया , मनोज बागरिया, बद्री लाल काबरा ,सहित भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।