विधानसभा चुनाव के नामांकन में अब केवल दो दिन का समय बचा है। रविवार को सार्वजनिक अवकाश के दिन नामांकन दाखिल नहीं होंगे। ऐसे में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के शेष प्रत्याशियों की सूची आज आ सकती है।
जयपुर। विधानसभा चुनाव के नामांकन में अब केवल दो दिन का समय बचा है। रविवार को सार्वजनिक अवकाश के दिन नामांकन दाखिल नहीं होंगे। ऐसे में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के शेष प्रत्याशियों की सूची आज आ सकती है। हालांकि अब भी दोनों ही पार्टियों में कुछ सीटों पर नाम तय नहीं हो पाए हैं। ऐसे कुछ नामों की घोषणा रविवार या सोमवार को ऐनवक्त पर की जा सकती है। उधर कई प्रत्याशियों को पार्टी स्तर पर पहले ही सूचना दे दी गई है।
भाजपा ने अब तक 184 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए हैं। अब भी 16 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा होना बाकी है। जयपुर की आदर्श नगर, किशनपोल और सिविल लाइंस सीट पर अब भी पार्टी किसी नाम पर एकमत नहीं हो पाई है। ऐसे में इन सीटों पर प्रत्याशी चयन में पार्टी को पसीना आ रहा है। कांग्रेस की बात की जाए तो अब भी 44 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा होना बाकी है।
यहां भी हवामहल, विद्याधर नगर, चित्तौड़गढ़, सूरसागर सहित कई सीटों पर प्रत्याशी चयन को लेकर माथापच्ची जारी है। हवामहल से आर.आर. तिवाड़ी को टिकट देने की सूचना थी, लेकिन नाम अभी तक घोषित नहीं हो पाया है। उधर, कैबिनेट मंत्री महेश जोशी का टिकट कटने से पहले ही उनके समर्थकों ने पीसीसी पर हंगामा भी किया था।
कई प्रत्याशियों की नामांकन करने की तैयारी
दोनों पार्टियों ने कई नाम तय कर लिए हैं। इन सभी लोगों के फोन से सूचना दी जा रही है कि वे नामांकन से संबंधित सभी दस्तावेज तैयार करें। कई नेताओं ने निर्दलीय के तौर पर नामांकन दाखिल करने की तैयारी कर ली है।