
जयपुर। विद्याधर नगर स्थित बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेजेस की एमसीए की दो छात्राओं ने राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय की मेरिट सूची में स्थान प्राप्त कर कॉलेज का नाम गौरवान्वित किया है।
राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा द्वारा घोषित मेरिट लिस्ट में एमसीए 2022-2024 बैच की छात्राएं पलक राठौड़ और विभा कुमावत ने वरीयता सूची में स्थान बनाया है , जो कि बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेज के लिए गौरव का विषय है।
इस विशेष अवसर पर कॉलेज के चेयरमैन डॉ. राजीव बियानी, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. संजय बियानी , डीन व प्रिंसिपल डॉ. ध्यान सिंह गोठवाल और आईटी विभाग की एचओडी नेहा तिवाड़ी ने छात्राओं का माला पहनाकर एवं बुके भेंट कर स्वागत किया। साथ ही, उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं और आशीर्वाद प्रदान किया।
छात्राओं ने अपनी इस सफलता का श्रेय एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. संजय बियानी के मोटिवेशन, शिक्षकों के मार्गदर्शन, कॉलेज से प्राप्त तकनीकी प्रशिक्षण और परिवार के सहयोग को दिया।