बीकानेर@जागरूक जनता। जिले के खाजूवाला थाना क्षेत्र में संविदाकर्मी की गला रेत कर हत्या करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने संविदा पद पर चल रही रंजिश के चलते इस हत्या को अंजाम दिया था, पुलिस ने इस पूरे प्रकरण का पर्दाफाश किया है । एसपी योगेश यादव के निर्देशन में एएसपी सिटी अमित कुमार व खाजूवाला सीओ अंजुम कायल के सुपरविजन में थानाधिकारी अरविंद सिंह के नेतृत्व में इस गिरफ्तारी की कार्यवाही को घटना के चंद घण्टो में अंजाम दिया गया है। पुलिस ने इस मामले में सुरेश कुमार पुत्र राजुराम नायक उम्र 23 वर्ष निवासी चक 03 पावली व मदनलाल पुत्र हजारीराम नायक उम्र 22 वर्ष निवासी चक 03 पावली को मुखबिर की इत्तला पर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया है जंहा उससे इस केस के संबंधित कड़ी पूछताछ की जाएगी।

यह है घटना..
15 मार्च 2022 को चक एक के वाई एम निवासी परिवादी बृजलाल पुत्र रामेश्वरलाल कुम्हार ने खाजूवाला पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसका भाई ओमप्रकाश चक 03 पावली मे जी. एस. एस. पर संविदा पर कार्य करता था । मेरे भाई से पहले सुरेश कुमार पुत्र राजुराम नायक निवासी 03 पावली जी. एस. एस. पर संविदा के रूप में कार्य करता था । सुरेश कुमार को हटाकर मेरे भाई को जी. एस. एस. पर लगाने की बात को लेकर सुरेश कुमार मेरे भाई से रंजिश रखने लगा । इसी रंजिशवंश 15 मार्च को मेरे भाई ओमप्रकाश की जी. एस. एस. 3 पावली में सुरेश कुमार पुत्र राजूराम नायक निवासी 03 पावली व अन्य ने मिलकर गला काटकर हत्या कर दी थी । परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान अरविन्द सिंह पुलिस निरीक्षक द्वारा शुरू की गई । घटना के बाद स आरोपी पुलिस से बचते फिर रहे थे, इस पर आरोपियों को दबोचने के लिए पूरी प्लानिंग फिक्स की गई और खाकी के खबरियों को अलर्ट भेजा गया, और आखिरकार कड़ी मेहनत के बाद आरोपी खाजूवाला पुलिस के हाथ धरे गए।