रंगों से महका बीकानेर,मस्ती में झूमे होली के रसिये,कंही चली चंग की थाप,तो कंही चली तलवार की धार, देखे वीडियो

बीकानेर@जागरूक जनता। प्रेम व भाईचारे का प्रतीक व रंगों से सरोबार होली का त्यौहार बीकानेर में मौजमस्ती व धमाल के साथ सोहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया गया । जिसमें बच्चों महिलाओं युवाओं और बड़े बुजुर्गों ने भी इस सतरंगी पर्व में एक दूसरे को गुलाल लगाकर बधाई दी। शहर के परकोटे में तो रंगत देखते ही बनती थी, पूरा शहर रंगों की चादर में सिमटा नजर आ रहा था, हाथों में गुलाल व पिचकारी थामे एक दूसरे को रंगने का उत्साह का अंदाज कुछ अलग सा ही था। यंहा भांग की आइसक्रीम व भुजिया को लोग बड़े ही स्वाद से चख रहे थे । धुलण्डी के दिन शहर में जमकर होली-गुलाल बरसे, जिससे चहुंओर वातावरण में रंगबिरंगी फिजां फैल गयी। शहर के भीतरी भागों के अलावा कॉलोनियों व अनेक मौहल्लों में हर आयु वर्ग के लोगों ने जमकर धमाल मचाया। कहीं डीजे की धुनों पर तो कहीं चंग की थाप पर झूमते हुए होली के रसियों ने खूब लुत्फ उठाया। धूलण्डी के दिन मुख्य आकर्षण तणी तोडऩे का कार्यक्रम रहा। अलसुबह से ही लोग रंग-गुलाल लेकर घरों से निकल पड़े। अपने परिचितों-मित्रों के जमकर रंग-गुलाल लगाया। मस्ती से सरोबार लोग एक मोहल्ले से दूसरे मोहल्ले में घूमते रहे, जिसकी वजह से दम्माणी चौक, बिस्सों का चौक, हर्षों का चौक, रत्ताणी व्यासों का चौक, बारहगुवाड़, नत्थूसर गेट, साले की होली आदि क्षेत्रों में दो दिनों तक रौनक रही। लोगों के चेहरे इस तरह से पुते हुए थे कि उन्हें पहचानना मुश्किल हो रहा था।

ओझा-छंगाणियों की गेवर जुगलकिशोर ओझा उर्फ पुजारी बाबा के नेतृत्व में निकली। दोपहर में तणी तोड़ समिति के तत्वावधान में तणी तोडऩे का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम को देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ नत्थूसर गेट पर जमा हो गयी। रंग बिरंगे रंगों से सरोबार लोगों की उपस्थिति से माहौल अलग ही बन रहा था। ज्ञात रहे कि तणी तोडऩे का कार्यक्रम पुष्करणा समाज की विभिन्न जातियों द्वारा सामूहिक रूप से संपन्न करवाया जाता है। कार्यक्रम में जोशी जाति के व्यक्ति द्वारा तणी काटी जाती है वहीं जोशी को कंधा किराडू जाति द्वारा प्रदान किया जाता है। वहीं सूरदासाणी पुरोहित जाति द्वारा तिलक लगाया जाता है। तणी कटने के साथ ही लोगों ने जमकर गुलाल उछाली, जिससे समूचा वातावरण सतरंगी हो गया। नत्थूसर गेट का मैदान रंग बिरंगी गुलालों से अट गया। होली के मौके पर खुशियों से सरोबार लोगों ने एक दूसरे पर रंग-गुलाल उछाला, जिसके कारण अनेक सड़के-गलियां रंगीन हो गयी।


कानून व्यवस्था के व्यापक प्रबंध..
होली के मौके पर शहर में शांति-कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुख्ता इंतजामात किये गये। इस बार भी पुलिस और प्रशासनिक स्तर पर व्यवस्थाएं चाक चौबंद की गई थी। शहर के संवेदनशील इलाकों सहित कोने-कोने पर पुलिस कर्मी तैनात किए गए तथा पुलिस के आला अफसर निरंतर गश्त करते रहे जिसके कारण होली के हुड़दंगियों और पियक्कड़ों पर प्रभावी अंकुश रहा और कहीं भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई। इसके अलावा शहर के प्रमुख थानों पर दमकल की गाडिय़ां भी तैनात थी। अस्पताल में भी आपात स्थिति से निपटने के लिए माकूल व्यवस्थाओं का इंतजाम किया गया था।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

केशव विद्यापीठ में पुरातन छात्र सम्मेलन-2025 संपन्न

जयपुर। श्री अग्रसेन स्नातकोत्तर शिक्षा महाविद्यालय, केशव विद्यापीठ, जामडोली,...

आतंकवादी मानसिकता पूरी तरह परास्‍त होगी : शेखावत

जोधपुर में मीडिया से रू-ब-रू हुए केंद्रीय संस्‍कृति एवं...