बीकानेर@जागरूक जनता । जिले की नोखा तहसील में अभी अभी एक लूट की घटना सामने आई है । जंहा एक स्वर्ण व्यवसायी से लुटेरे सोना लूटकर फरार हो गए । बताया जा रहा है कि लुटेरों ने व्यवसायी की आंखों में मिर्च डालकर इस लूट की वारदात को अंजाम दिया है लेकिन घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को मिर्ची का कोई नामोनिशान नही मिला है ऐसे में हो ना हो ये लूट मनगढ़ंत हो सकती है । फिलहाल आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है । नोखा सीआई ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने जागरूक जनता को बताया कि नोखा के जोरावरपुरा क्षेत्र के मोहन चौक में मोहनलाल सोनी ने थाने में सूचना दी कि वह सोने का नेकलेस और हार अपने ग्राहक को देने जा रहा था इसी दौरान अज्ञात लुटेरों ने उसकी आँखों मे मिर्ची डाल दी और सोना छीनकर फरार हो गए । जांगिड़ ने बताया इस सूचना पर वे मय पुलिस जाब्ते के मौके पर पहुंचे तो उन्हें घटनास्थल पर मिर्ची नही मिली जबकि परिवादी के अनुसार लुटेरे उसकी आँखों मे मिर्ची डालकर उसका सोना लूटकर फरार हो गए । ऐसे में परिवादी की कही हुई बातों पर प्रारम्भिक तौर पर संदेह हो रहा लेकिन सच क्या है वो पुलिस जांच में जल्द सांमने आएगा । फिलहाल पुलिस इस लूट से जुड़े एक एक साक्ष्य जुटा रही है वंही आसपास के सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे है ।
।
।