बीकानेर पुलिस की भगोड़े वारंटीयों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, दो थानों की पुलिस को मिली सफलता, पढ़े खबर

बीकानेर@जागरूक जनता । जिला एसपी के निर्देशन  वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए बीकानेर पुलिस ग्राउंड जीरो पर डटी हुई है । बुधवार को जिले के दो अलग अलग पुलिस थानों की टीमों ने कार्रवाई करते हुए फरार अपराधियों को दबोचा है । पहली कार्रवाई देशनोक थाना पुलिस ने की है जंहा नोखा सीओ नेमसिंह चौहान के सुपरविजन में थानाधिकारी जगदीश सिंह ने अपनी टीम के साथ कार्रवाई करते हुए वारंटी महेन्द्र सिंह पुत्र बन्ने सिंह जाति राजपूत निवासी गांव खिचियासर  को गिरफतार किया है। पकड़ा गया आरोपी बीकानेर के अति. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सं. 02 बीकानेर द्वारा धारा 299 सीआरपीसी का स्थाई वारंट जारी था । पुलिस के अनुसार आरोपी को कल न्यायालय में पेश किया जाएगा ।

दूसरी कार्यवाही जिले की सेरूणा पुलिस ने की है । जंहा
शराब के प्रकरण में सात साल से फरार स्थाई वारंटी को सेरूणा पुलिस की टीम ने बगरू जयपुर से गिरफ्तार किया है । सेरूणा थानाधिकारी रामचन्द्र ने बताया कि चुरू निवासी आरोपी छबीलचंद्र पुत्र मोहन लाल ब्राहम्ण, के खिलाफ शराब मामले में न्यायालय से स्थाई वारण्ट जारी था । आरोपी करीब सात वर्षों से भूमिगत था जिस कारण पुलिस की पकड़ में नही आ रहा था । आरोपी को पकड़ने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया । टीम ने कड़ी मेहनत व विशेष तकनीक से आरोपी के ठिकाने का पता लगाया और मौका लगते ही आरोपी के बगरू, जयपुर स्थित ठिकाने पर पुलिस टीम ने दबिश दी और आरोपी को पकड़कर पूछताछ की गई। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर बीकानेर लाया गया ।

ऐसे आया पकड़ में
पुलिस टीम द्वारा आरोपी वारण्टी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू किए गए तो पता चला कि वारण्टी छबिलचन्द पुत्र मोहन लाल बगरु, जयपुर में सनराईज फैक्ट्री में काम करता है । इस पर टीम ने आरोपी के ठिकाने पर दबिश देकर वारण्टी छबिलचन्द पुत्र मोहन लाल को बगरु,जयपुर से गिरफ्तार किया गया । वारण्टी को बुधवार को न्यायालय एसीजेएम श्रीडूंगरगढ में पेश किया गया जंहा से उसे केन्द्रीय कारागृह बीकानेर में न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया ।

यह कार्रवाई एसपी प्रीति चन्द्रा के निर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण सुनील कुमार व दिनेश कुमार पुलिस उप अधीक्षक वृत श्रीडूंगरगढ के सुपरविजन में सेरूणा थानाधिकारी रामचन्द्र मय टीम में शामिल कॉन्स्टेबल भीवाराम, अशोक कुमार द्वारा इस गिरफ्तारी को अंजाम दिया गया ।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत: मुंबई के बीजेपी दफ्तर में लगा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर, चर्चाएं तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकस अघाड़ी को...