
-नारायण उपाध्याय
बीकानेर@जागरूक जनता। बीकानेर पुलिस “आमजन में विश्वास अपराधियों में भय” वाली थीम पर बड़े युद्धस्तर पर तूफानी कार्यवाही को अंजाम दे रही है । जिसमे शेरुणा थाना क्षेत्र में हुई हत्या की गुत्थी को मात्र 24 घण्टे में एसपी प्रीति की टीम ने खुलासा करते हुए चार हत्यारों को दबोच लिया है । वंही इस हत्याकांड में शामिल दो नाबालिगों को निरुद्ध किया गया है । यह कार्रवाई एसपी चन्द्रा द्वारा गठित स्पेशल टीम के द्वारा की गई है । शेरुणा थानाधिकारी मनोज कुमार उनि ने बताया कि गत 9 अप्रेल को बरजांगसर निवासी परिवादी तिलोकनाथ ने थाने में रपट दर्ज करवाई की उसके पुत्र गौरीशंकर को अज्ञात बदमाशों ने चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी । परिवादी ने बताया कि उसका पुत्र 8 अप्रेल को शाम करीब 7:30 से 8 बजे वह मोटरसाइकिल से बरजांगसर जाने का कह कर निकला था । रास्ते मे शेरुणा से एक डेढ किलोमीटर आगे शिव धोरा के पास रोड से उत्तर साईड में करीब 40-50 मीटर दूरी पर अज्ञात व्यक्तियों ने चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी तथा उसकी मोटरसाईकिल , मोबाईल , पर्स व आधार कार्ड , पेन कार्ड आदि व नगदी छीनकर ले गये । जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की ।
पुलिस की विशेष टीमें हुई एक्टिव
घटना को लेकर एसपी ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुनिल कुमार, श्रीडूंगरगढ़ सीओ दिनेश कुमार के निर्देशन में श्रीडूंगरगढ़ एसएचओ वेदपाल, सेरूणा एसएचओ मनोज कुमार मय स्पेशल टीमें गठित की । टीमों ने घटनास्थल पर जाकर साक्ष्य इकट्ठा किये और हाइवे पर स्थित होटलों में जाकर संदिग्धों के बारे में जानकारी जुटाई गई । साथ ही पुलिस टीमो ने अपने खुफिया सूत्रों से अहम सुराग और शोशल साइट्स को भी खंगाला गया इस दौरान पुलिस टीम को अपने पुलिसिया मुखबिर से हत्यारों का पता चला । जिस पर स्पेशल पुलिस टीम ने शनिवार को आरोपी हत्यारों को दस्तयाब कर लिया ।
बदमाश दिल्ली व हरियाणा के…
पकड़े गए आरोपियों में दीपक पासवान पुत्र गुलशन पासवान जाति पासवान उम्र 19 साल निवासी आकाश विहार, बापरोली, पश्चिमी दिल्ली हाल नांगलोई,पुरानी दिल्ली,विकास उर्फ विक्की पुत्र गुगन राम जाति कुम्हार उम्र 19 साल निवासी डोभी पुलिस थाना बालसमन्द जिला हिसार हरियाणा, बृजेश चौहान पुत्र गणेश चौहान जाति चौहान उम्र 20 साल निवासी ACC सिमेन्ट फैक्ट्री के पास लाखेरी पुलिस थाना नयापुरा जिला बुन्दी,अरविन्द पुत्र विनोद कुमार जाति वाल्मीकि उम्र 18 साल निवासी लाडपुर, ताउ बिहारी मार्ग पुलिस थाना कझावला, नई दिल्ली अन्य दो नाबालिग किशोरों का निरूद्व किया गया है ।पुलिस टीमें आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर रही है ।
इस स्पेशल पुलिस टीमों को मिली सफलता
वारदात का खुलासा करने व आरोपियों को गिरफतार करने में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुनिल कुमार, श्रीडूंगरगढ़ सीओ दिनेश कुमार के निर्देशन में श्रीडूंगरगढ़ एसएचओ वेदपाल, सेरूणा एसएचओ मनोज कुमार मय थाना जाब्ता, एफएसएल टीम, एमओबी टीम व जिला स्पेशल टीम से कानदान सादु एचसी,अब्दुल सतार, महावीर सिंह व साइबर सेल से दीपक यादव,दिलीप कानि,वासुदेन,सवाई सिंह आदि का विशेष सहयोग रहा ।