फरारी काट रहे बदमाश प्रवृति के बलात्कारी को बीकानेर पुलिस ने दबोचा, विभिन्न थानों में 7 मुकदमे है दर्ज, पुलिस ने लिया 2 दिन के रिमांड पर..

-नारायण उपाध्याय
बीकानेर@जागरूक जनता। जिले की नापासर थाना पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे आपराधिक प्रवृत्ति के बदमाश तेजरासर निवासी रामस्वरूप पुत्र लिछमणराम जाट को धर दबोचा है । दुष्कर्मी रामस्वरूप ने परिवादिया का नहाते हुए वीडियो बना लिया जिसके बाद डरा धमका कर कई बार जबरदस्ती बलात्कार किया जिस पर नापासर पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए थानाधिकारी जगदीश पाण्डर मय टीम ने गिरफ्तारी को अंजाम दिया है ।

पकड़े गए आरोपी की आयु मात्र 20 वर्ष की है, लेकिन इतनी कम आयु में आरोपी के ऊपर जुर्म की लंबी फेरहिस्त है जंहा इस पर करीब अलग अलग थानों में करीब 7 मुकदमे दर्ज है ।

नापासर थानाधिकारी जगदीश पाण्डर ने बताया बीते दिनों 12 अक्टूबर को परिवादिया ने पर्चा बयान दिया कि आरोपी रामस्वरूप जाट ने उसका नहाते हुए वीडियो बनाया और उसके बाद डरा धमकाकर उसके साथ कई बार बलात्कार किया, यही नही आरोपी ने इस बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। परिवादिया की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की । पुलिस में मुकदमा दर्ज होने की जानकारी मिलते ही दुष्कर्मी रामस्वरूप जाट भूमिगत हो गया । आरोपी इतना शातिर था कि पुलिस की जरा सी भनक लगते ही अपनी लोकेशन बदल लेता जिससे आरोपी पुलिस की पकड़ में नही आ रहा था।

थानाधिकारी पाण्डर ने बताया आरोपी को दबोचने के लिए थाना स्तर पर पुलिस की एक टीम उच्चाधिकारियों के निर्देशन में गठित की गई । टीम ने आरोपी के सभी संभावित ठिकानों की सूची बनाकर उसको पकड़ने के लिए रणनीति तैयार की । और आखिरकार पुलिस टीम ने कड़ी मेहनत से कार्रवाई करते हुए दुष्कर्मी 20 वर्षीय तेजरासर निवासी तेजरासर निवासी रामस्वरूप पुत्र लिछमणराम जाट को आज सोमवार को दबोच लिया ।
पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया है । जंहा उससे आगे की पूछताछ की जाएगी ।

आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम
नापासर थानाधिकारी जगदीश पाण्डर मय टीम में उम्मेद सिंह सउनि,गोकुलचन्द एचसी,शिवप्रकाश कानि.,सुशील कुमार कानि.,प्रेमलाल कानि.,सचिन कानि.,खेमाराम कानि आदि शामिल रहे।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

गुजरात के 60 विद्यार्थीयो ने कृषि के क्षेत्र में नवाचार के लिए कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर का किया भ्रमण

कृषि महाविद्यालय जोबनेर और कृषि महाविद्यालय वासो के छात्रों...

‘पूजा स्थलों की सुरक्षा’ कानून से संबंधित याचिका को सुनेगा सुप्रीम कोर्ट, तारीख हुई तय

बीते लंबे समय से पूजा स्थल (विशेष प्रावधान) अधिनियम,...