बीकानेर: फोर्टीज हॉस्पिटल फैला रहा कोरोंना!एरिया मजिस्ट्रेट की आकस्मिक चैकिंग में खुला राज, कोटगेट थाने में दर्ज हुआ मुकदमा
-नारायण उपाध्याय
बीकानेर@जागरूक जनता । देश में कोरोना माहमारी की दूसरी लहर तेजी से फ़ैल रही है, लाखो की तादाद में रोजाना आंकड़े सामने आ रहे है तो साथ ही मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है । लेकिन इन सब के बीच एक और जंहा डॉक्टर व तमाम कोरोना वारियर्स मजबूती के साथ इस माहामारी से जंग लड़ने के लिए अग्रिम पंक्ति में खड़े है तो वंही कुछ लालची और लापरवाह हॉस्पिटल सरेआम इस वायरस को बढ़ावा दे रहे है ताकि उनकी काली कमाई में चार चाँद लग जाए । कुछ ऐसी ही करामात बीकानेर के रानीबाजार स्थित फोर्टीज हॉस्पिटल कोरोनाकाल में बखूबी अंजाम दे रहा है, शुक्रवार को एरिया मजिस्ट्रेट अशोक सांगवा की आकस्मिक चेकिंग के दौरान इस हॉस्पिटल की लापरवाही की पोल खुल गई । चैकिंग के दौरान हॉस्पिटल के बाहर मेडिकल वेस्ट कचरा बाहर खुल्ले में पड़ा था, जिससे बड़े स्तर पर संक्रमन फैलने का खतरा मंडरा रहा था वंही हॉस्पिटल में कोविड गाइडलाइन्स की पालना नही हो रही थी, हॉस्पिटल के अंदर काफी लोगो की भीड़ मोजूद थी । इन घोर लापरवाहियों को लेकर एरिया मजिस्ट्रेट ने अस्पताल प्रशासन को फटकार लगाई और कोटगेट थाने में इस फोर्टीज हॉस्पिटल के खिलाफ माहमारी फ़ैलाने व सरकारी गाइडलाइन की पालना ना करने का मुकदमा दर्ज करवाया । कोटगेट थानाधिकारी मनोज माचरा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा की फोर्टीज हॉस्पिटल ने कोरोना माहमारी में आमजन के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया है मेडिकल वेस्ट हॉस्पिटल के बाहर खुल्ले में फेंके वंही हॉस्पिटल परिसर के अंदर शोसल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाते हुए राज्य सरकार की गाइडलाइन का उलंघन किया है पुलिस ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ आईपीसी की धारा 188, 269, 270 तथ महामारी अधिनियम की धारा 3, 4, 5 के तहत मामला दर्ज किया है। जांच एसआई शंकरलाल को सौंपी गई है। बता दें, बीकानेर में इस तरह का यह पहला मौका नही है, इससे पहले हाल ही में जीवन रक्षा हॉस्पिटल में भारी अनिमियताए मिली थी लेकिंन अफ़सोस जिला प्रशासन कोई ठोस कार्यवाही नही कर पाया, ऐसे में अगर इन लापरवाह हॉस्पिटलों के खिलाफ जब तक कोई कड़ा एक्शन नही लिया तब तक आदत से मजबूर इस तरह की लापरवाहियां सामने आती रहेगी ।
।
।