बीकानेर : एसीबी के रडार पर आया रिश्वतखोर आबकारी इंस्पेक्टर, मासिक बंधी लेते रंगे हाथों हुआ गिरफ्तार

बीकानेर : एसीबी के रडार पर आया रिश्वतखोर आबकारी इंस्पेक्टर, मासिक बंधी लेते रंगे हाथों हुआ गिरफ्तार

बीकानेर@जागरूक जनता । बीकानेर आबकारी विभाग का इंस्पेक्टर व उसका चालक एसीबी के एएसपी रजनीश पूनिया चंगुल में फंस गया है । पुनिया ने अपना जाल फैलाते हुए भ्रष्ट इंस्पेक्टर रानू सिंह व उसके चालक धनपत राम को रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा है । पुनिया ने बताया कि आरोपी रानु सिंह परिवादी रामसर निवासी प्रेमप्रकाश से मासिक बंधी के 28000 हजार रूपये लेते एसीबी के हत्थे चढ़ा है । पुनिया ने बताया परिवादी रामसर निवासी प्रेमप्रकाश ने एसीबी में परिवाद दर्ज करवाते हुए बताया कि उसकी परिवार कम्पोजिट शराब की दुकान गांव रामसर में है आरोपी आबकारी निरीक्षक ने दुकान पर कार्यवाही करने का भय दिखाकर माह दिसम्बर 2020 से मार्च 2021  तक चार माह की 7000 रूपये प्रतिमाह के हिसाब से रिश्वत की मांग कर रहा था । इस पर एसीबी के एएसपी रजनीश पूनिया ने शिकायत का सत्यापन करवाया और पुष्टि होते ही अपना जाल बिछाया,और कार्यवाही करते हुए एसीबी ने कृषि उपज मंडी समता नगर के पास आरोपी चालक धनपत राम द्वारा परिवादी से 28000 रुपए रिश्वत लेते हुवे रँगे हाथों दबोच लिया । इस दौरान आरोपी चालक की आबकारी इंस्पेक्टर राणूसिंह से कॉल करवाकर वार्ता करवायी गई तो आरोपी द्वारा राणूसिंह के लिए रिश्वती राशि प्राप्त करने के तथ्यों की पुष्टि हुई तो फौरन एसीबी ने आरोपी आबकारी इंस्पेक्टर राणूसिंह को उसके तिलक नगर आवास से गिरफ्तार कर लिया । इस कार्यवाही को  एसीबी एएसपी रजनीश पूनिया के नेर्तत्व में एसीबी निरीक्षक आनन्द कुमार, हेडकांस्टेबल बजरंगसिंह, कॉन्स्टेबल गिरधारीदान,अनिल कुमार, हरिराम एवं गजेन्द्रसिंह आदि टीम ने अंजाम दिया। वंही पता चला है कि आरोपी इंस्पेक्टर के बारे में एसीबी को उसके भ्र्ष्टाचार के काले कारनामों की भनक थी, जिस पर एसीबी ने उसे अपने रडार पर ले रखा था और आज मौका मिलते ही उसके जुर्म की दास्तां पर एसीबी ने तेज धार चलाकर उसे उजागर कर दिया ।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

‘मैं फैमिली में पहली हूं जो सिविल सर्विसेज में आई,’ हर्षिता गोयल, हासिल की रैंक 2

हर्षिता गोयल ने यूपीएससी सीएसई 2024 के फाइन परिणाम...

EPFO ने फरवरी में जोड़े 16.10 लाख नए सदस्य

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने फरवरी में कुल...