बीकानेर@जागरूक जनता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओ ने छात्रसंघ महासचिव बीरबल कुमावत के नेतृत्व में महाविद्यालय के विभागों की जांच की गई । जिनमे से अधिकांश विभागों में ताले लगे हुए मिले। जिसके बाद आक्रोशित छात्रों ने प्राचार्य का घेराव किया।
पूर्व अध्यक्ष प्रत्याशी काननाथ गोदारा ने कहा कि महाविधयाल में नवीन प्रवेश चालू हैं और प्रायोगिक परीक्षाएं भी चल रही हैं इसके बावजूद भी कई विभाग बंद पाए गए जिससे गांव और दूर दराज से आने वाले छात्रों में काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ,इस समस्या को लेकर एक दिन पूर्व में प्राचार्य को चेताया गया था लेकिन इस विषय लेकर कोई सुध नहीं ली गई ।
इससे आक्रोशित हो कर देरी से आने वाले व्याख्याताओं की हाजरी ली गई। एबीवीपी महानगर सहमंत्री मुकेश पुनिया ने बताया कि महाविद्यालय के विभाग 10 से 5 बजे तक नियमित खुले रहने चाइए और किसी कारणवश कोई व्याख्याता अनुपस्थित हो तो इसकी पूर्व में सूचना दी जाएगी ताकि छात्रों को असुविधा न हो । प्राचार्य ने भविष्य में ऐसी असुविधा न हो ऐसा लिखित में आश्वाशन दिया । छात्रों ने चेताया की ऐसा न होने पर संबंधित विभाग प्रभारी के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाय। आक्रोशित छात्रों में प्रांत कार्यकारिणी सदस्य पूनमचंद घिंटाला , पवनकुमार, मूलसिंह परिहार, रामकिशन गोदारा,बजरंग बिश्नोई, खिवसिंह चारण,अब्दुल हक, पियूष पंवार , सुनील मेघवाल , परमाराम हुड्डा,यशपाल आदि छात्र उपस्थित रहे।