जिले की आठ पंचायत समितियों में 425 कार्यों के लिए 2748.32 लाख की नई वित्तीय स्वीकृतियां जारी


बीकानेर@जागरूक जनता। महात्मा गांधी नरेगा के जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर नमित मेहता द्वारा  10 से 12 अगस्त के दौरान जिले की 8 पंचायत समितियों में कुल 2748.32 लाख रुपये के 425 कार्यों की नई स्वीकृतियां जारी की गई हैं।
पंचायत समिति खाजूवाला में 8 कार्य 101.99 लाख रुपये के, बज्जू में 34 कार्य 153.87 लाख रुपये के, पूगल में 16 कार्य 169.93 लाख रुपये के, लूणकरणसर में 60 कार्य 274.21 लाख रुपये के ,बीकानेर में 35 कार्य 548.80 लाख रुपए के स्वीकृत किए गए। इसी प्रकार  पाँचू में 42 कार्य 197.90 लाख रुपए के, नोखा में 35 कार्य 1.75 लाख रुपए के, श्रीडूंगरगढ़ में 133 कार्य 621.18 लाख रुपए के ,कोलायत में 62 कार्य 678.68 लाख के स्वीकृत किए गए हैं।
वृक्षारोपण अभियान के तहत न्यूट्रिगार्डन विकास के तहत पंचायत समिति नोखा में 35 कार्य 1.75 लाख रुपए के ,बज्जू खालसा में 10 कार्य 0.51 लाख रुपए के, कोलायत में 18 कार्य 0.93 लाख रुपए के, लूणकरणसर में 35 कार्य 1.82 लाख रुपए के, पाँचू में 30 कार्य 1.56 लाख रुपए के स्वीकृत किए गए हैं। नर्सरी विकास के लिए पंचायत समिति पांचू, कोलायत, बीकानेर व लूणकरणसर में 1-1 कार्य 3.23 लाख रुपए की लागत के तथा जल ग्रहण विभाग के तहत चार कार्य 34.47 लाख रुपए के एवं डूंगरगढ़ में पौधारोपण के 110 कार्य 323 लाख की स्वीकृतिया सम्मिलित है।
जिले  में वित्तीय वर्ष 2021-22 में अब तक महात्मा गांधी नरेगा के तहत पंचायत समिति बीकानेर में 128, श्रीडूंगरगढ़ में 111, कोलायत में 154, लूणकरणसर में 208, नोखा में 154, खाजूवाला में 208, पांचू में 137, पूगल में 322 एवं बज्जू खालसा में 214 सहित जलग्रहण विभाग के तहत 4, पौधारोपण के 110 एव पंचायत भवन के 5 कार्य सहित कुल 1792 कार्यों की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृतियां जारी की जा चुकी हैं।
अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में रोजगार एवं ग्रामीण क्षेत्र के विकास की आवश्यकताओं के मद्देनजर विकास अधिकरियों के माध्यम से और कार्यों के प्रस्ताव मंगवाये जा रहे हैं, जिससे जरूरत के अनुसार अधिकाधिक स्वीकृतियां जारी की जा सकें।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र की संभाग स्तरीय बैठक 18 अगस्त को

Fri Aug 13 , 2021
बीकानेर@जागरूक जनता। विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र के अन्तर्गत गठित समिति की संभाग स्तरीय बैठक 18 अगस्त को मध्याह्न 3 बजे संभागीय आयुक्त बी एल मेहरा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित होगी। जिला उद्योग केन्द्र की महाप्रबन्धक मंजू […]

You May Like

Breaking News