15 सेकंड नहीं…1 घंटा ले लो और बताओ आना कहां है? नवनीत राणा की चुनौती पर भाई के लिए ओवैसी ने किया पलटवार


नवनीत राणा के बयान पर अब असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार किया है.नवनीत राणा के बयान पर अब असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार किया है.

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी की फायरब्रांड नेता नवनीत राणा ने एआईएमआईएम नेता अकबरुद्दीन ओवैसी को चुनौती देकर सियासी पारा बढ़ा दिया है. अब अकबरुद्दीन ओवैसी के बड़े भाई और एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने नवनीत राणा पर पलटवार किया है और चुनौती दी है कि वह चाहें तो 15 सेकंड के बदले एक घंटा ले लें और बताएं कि वह क्या कर सकती हैं. दरअसल, अकबरदुद्दीन ओवैसी के सालों पुराने बयान पर बीजेपी नेता नवनीत राणा ने कहा था, ‘मैं कहती हूं कि सिर्फ 15 सेकंड के लिए पुलिस हटा ली गई तो छोटे (अकबरुद्दीन ओवैसी) तुम कहां से आए और कहां गए इसका पता भी नहीं चलेगा.’ नवनीत राणा ने हैदराबाद में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए यह बयान दिया.

अब असदुद्दीन ओवैसी ने नवनीत राणा को चैंलेज किया है. नवनीत राणा की चुनौती पर प्रतिक्रिया देते हुए एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने गुरुवार को उनसे 15 सेकंड के बजाय एक घंटे का समय लेने और दिखाने के लिए कहा कि वह क्या कर सकती हैं. असदुद्दीन ओवैसी ने आगे कहा, ‘मैं कहता हूं कि उन्हें 15 सेकेंड दे दीजिए. क्या करेंगे आप? एकलाख जैसा हाल करेंगे या जैसा मुख्तार के साथ किया… हम भी देखना चाह रहे हैं कि आपमें थोड़ी भी इंसानियत बची है या नहीं. कौन डरा हुआ है? हम तैयार हैं. अगर कोई इसके लिए खुली अपील कर रहा है तो करे. पीएम आपका है, आरएसएस आपका है, सब कुछ आपका है. इसे करिए, आपको कौन रोक रहा है? हमें बता दीजिए कि हमें कहां आना है, हम आ जाते हैं.’

नवनीत राणा ने क्या कहा था
दरअसल, हैदराबाद में भाजपा कैंडिडेट माधवी लता के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए नवनीत राणा ने कहा था, ‘छोटा बोलता है कि 15 मिनट पुलिस को हटा दो हम दिखाएंगे. मैं बोलती हूं कि छोटे तुम 15 मिनट बोल रहे हो, हम बोल रहे हैं कि 15 सेकंड अगर पुलिस हटी तो छोटे तुम कहां से आए और कहां गए पता भी नहीं चलेगा.’ नवनीत राणा ने अपने इस बयान का वीडियो अपने एक्स हैंडल पर भी शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने दोनों ओवैसी भाइयों को भी टैग किया है. बता दें कि अकबरुद्दीन ओवैसी ने साल 2013 में बयान दिया था और कहा था कि यदि पुलिस को 15 मिनट के लिए हटा लिया जाए तो हम बता देंगे.


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Next Post

लक्सर आर्ट सिंपोजियम में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी डॉ दीपिका और वीरांगना

Thu May 9 , 2024
उदयपुर। इजिप्ट में होने वाले ‘लक्सर इंटरनेशनल आर्ट सिंपोजियम’ में उदयपुर शहर की युवा कलाकार डॉ दीपिका माली और वीरांगना सोनी को चयनित किया गया है। इसमें अरब देशों सहित 20 देशों के कलाकार भाग लेंगे। लक्सर (इजिप्ट) में 10 […]

You May Like

Breaking News