बीकानेर :वेक्सीन की मारा-मारी के बीच 18+ वालों के लिए आई बड़ी खबर, स्लॉट बुकिंग के लिए ना करें इंतजार
बीकानेर@जागरूक जनता । जिले में इन दिनों वेक्सीनेशन की मारा-मारी चल रही है जंहा 18+ वालों को तो वेक्सीन लगवाने के लिए ऐड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ता है, सबसे बड़ी दिक्कत और परेशानी तो स्लॉट बुकिंग में आती है इसमे जिसके सितारे तेज हो वो ही स्लॉट बुक कर पाता है । क्योंकि ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग ओपन होते ही चंद सेकेंड में सारे स्लॉट बुक हो जाते है । लेकिन इन सब के बीच स्वास्थ्य विभाग से 18 + वेक्सीनेशन को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है जंहा रविवार को बीकानेर शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में 18 से 44 आयु वर्ग वालों का टीकाकरण नही किया जाएगा । इस आयु वर्ग के सेशन नही लगाए जाने की वजह वेक्सीन की कमी बताई जा रही है । ऐसे में आज ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग ओपन नही होगी । आरसीएचओ डॉ राजेश गुप्ता ने बताया कि रविवार को शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 45+ आयु वर्ग वालो के सेशन 30 केंद्रों में आयोजित किये जायेंगे जिसमे कुछ केंद्रों में कोवेक्सीन व बाकी में कोविशील्ड की डोज लगाई जाएगी । वंही नोखा कस्बे के एक केंद्र पर वर्क सेशन आयोजित किया जाएगा ।
।