नशा मुक्ति के क्षेत्र में बीकानेर बने मिसाल: संभागीय आयुक्त

बीकानेर@जागरूक जनता। मिशन अगेंस्ट नारकोटिक्स सब्सटेंस एब्यूज (मनसा) का प्रथम चरण पैदल मार्च के साथ सम्पन्न हुआ। बुधवार प्रातः फोर्ट स्कूल परिसर से पैदल मार्च को संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के पवन तथा जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने रवाना किया। पैदल मार्च यहां से नागरी भण्डार, केईएम रोड़ तथा पब्लिक पार्क होता हुआ गांधी पार्क पहुंचा। संभागीय आयुक्त और जिला कलक्टर के नेतृत्व में पैदल मार्च के दौरान आमजन को ‘नशा न करने तथा ना करने देने’ का संदेश दिया गया।
इस दौरान संभागीय आयुक्त डॉ. पवन ने कहा कि भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के शहादत दिवस के अवसर पर मनसा का प्रथम चरण समाप्त होने के साथ ही दूसरा चरण प्रारंभ कर दिया गया है, जो कि 4 जुलाई तक चलेगा। दूसरे चरण के 101 दिनों की अवधि में नशा मुक्त समाज की ओर आगे बढ़ने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम संकल्प लें कि हम नशा नहीं करेंगे और ऐसा करने वाले को रोकेगें और टोकेंगे। उन्होंने कहा कि बीकानेर नशा मुक्ति के क्षेत्र में मिसाल बने और यह अलख गांव-गांव, ढाणी-ढाणी तक जगे, इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति को सामूहिक प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा 31 मई तक राजस्थान को तम्बाकू मुक्त करने का संकल्प लिया गया है, इसके लिए हम सभी को सतत प्रयास करने होंगे।
इस अवसर पर जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि मनसा के प्रथम चरण में विभिन्न विभागों द्वारा आमजन को जागरूक करने का प्रयास किया गया, इसके सार्थक परिणाम आएंगे। उन्होंने कहा कि नशा हमारे समाज और परिवार को खोखला कर देता है। जिन परिवारों में नशे की प्रवृति होती है, उनकी प्रगति अवरूद्ध हो जाती है। आज युवा वर्ग नशे की गिरफ्त में फसता जा रहा है, जो चिंताजनक है। इसके मध्यनजर युवाओं का प्रभावी मार्गदर्शन और उनकी ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग हो, यह जरूरी है।
जागरूकता अभियान के समन्वयक राजेन्द्र जोशी ने अभियान की रूपरेखा के बारे में बताया। अतिरिक्त जिला कलक्टन (नगर) अरूण प्रकाश शर्मा ने आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त पंकज शर्मा, महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक शारदा चौधरी, उपखण्ड अधिकारी अशोक कुमार बिश्नोई, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक एलडी पंवार, सहायक निदेशक कॉलेज शिक्षा डॉ. राकेश हर्ष, एडीईओ सुनील बोड़ा, फोर्ट स्कूल की प्राचार्य उमराव कंवर, सीओ स्काउट जसवंत सिंह राजपुरोहित एवं राष्टीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम रविन्द्र सिंह, किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य अरविन्द सिंह सेंगर, किरण गौड़ आदि मौजूद रहे।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत: मुंबई के बीजेपी दफ्तर में लगा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर, चर्चाएं तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकस अघाड़ी को...