बीकानेर : दुकानदार के ऊपर जानलेवा हमला करने एक और आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, पांच पहले ही जा चुके जेल

बीकानेर@जागरूक जनता। नोखा थाना क्षेत्र में तीन माह पूर्व दुकानदार के ऊपर जानलेवा हमला करने के मामले में नोखा पुलिस ने एक और आरोपी दबोचा है इससे पूर्व इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है । यह गिरफ्तारी जिला पुलिस द्वारा हाल ही में चलाए जा रहे फरार अपराधियों की धरपकड़ के अभियान के तहत की गई है । नोखा थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद ने बताया थाना क्षेत्र में तीन माह पूर्व जांगलू रोड़ स्थित एक दुकानदार पर जानलेवा हमला करने के आरोपी घटटू निवासी 22 वर्षीय सुभाष उर्फ रामकिशोर पुत्र रामस्वरूप बिश्नोई को बुधवार को गिरफ्तार किया है । जंहा से आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया । इस मामले में अब तक पांच आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजा जा चुका है ।

उल्लेखनीय है, नोखा थाना क्षेत्र के जांगलू रोड़ स्थित एक दुकानदार परिवादी नारायण पुत्र हरिकिशन छींपा निवासी देसलसर ने नोखा थाने में 16 जुलाई को लिखित रिपोर्ट दी कि रात्रि को दुकान बंद कर रहे थे, उसी समय पूर्व तैयारी के साथ एक कार में सवार होकर बजरंगलाल पुत्र जैताराम , प्रहलादराम पुत्र पन्नाराम जातिगण जाट निवासीगण देसलसर तथा उनके साथ 3 अन्य व्यक्ति हथियारों से लेस होकर आये और दूकान के अन्दर जबरदस्ती घूस कर हमारे उपर जानलेवा हमला किया । जिसमे उसके भाई के जिससे प्रार्थी व उसके भाई के चोटें लगी आरोपीगण ने दूकान में तोड़ फोड़ की व गले मे से 12000 / – रुपये व भाई के गले में पहना सोने का डोरा छीनकर ले गये तथा दूकान के आगे खड़ी बोलेरो गाड़ी को भी सरियों , लाठीयों से तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया । परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने जानलेवा हमला करने का मुकदमा दर्ज कर जांच रामेश्वरलाल हैड कानि 169 के सुपुर्द की, जिस पर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए अब तक छः आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है ।

इस कार्यवाही को एएएसपी शैलेन्द्रसिंह इन्दोलिया के निर्देशन व सुनिल कुमार अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व नोखा सीओ नेमसिंह चौहान के निकट सुपरविजन में नोखा थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद पुनि के नेतृत्व में रामेश्वरलाल हैड कानि, रामस्वरूप कानि, महेशचन्द कानि आदि की टीम ने अंजाम दिया है ।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related