बीकानेर@जागरूक जनता। जिले के जसरासर थाना क्षेत्र में देर रात्रि ढाणी में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है । बताया जा रहा है इस आगजनी में 4 से पांच बकरियां जिंदा जल गई व ढाणी में रखे आभूषण व नकदी जलकर राख हो गए । मिली जानकारी के अनुसार जसरासर थानांतर्गत गुंदूसर गांव के रहने वाले सोहनसिंह/लालसिंह की ढाणी में सोमवार देर रात्रि आग लग गई जिसमें इस परिवार के ढाणी में रखे आभूषण व नकदी व घरेलू सामान इस भीषण आग में स्वाहा हो गए, जिसमे इस परिवार को तकरीबन तीन लाख का नुकसान हुआ बताते है । आग लगने की सूचना मिलने पर आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया । आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है । वंही जसरासर पुलिस को इस आगजनी के बारे में कोई इत्तला नही है। देखें वीडियो
