-नारायण उपाध्याय
बीकानेर@जागरूक जनता। एसपी प्रीति चन्द्रा के निर्देशन में बीकानेर पुलिस ने उप निरीक्षक पुलिस भर्ती परीक्षा में नकल गिरोह का भंडाफोड़ कर 10 आरोपियों को दस्तयाब किया है । पकड़े गए आरोपियों से नकल गिरोह के बड़े नेटवर्क का खुलासा होने की प्रबल संभावना है । आरोपियों को शहर के मुरलीधर व्यास कॉलोनी स्थित एक घर से दबोचा गया है । इस कार्यवाही को जिला स्पेशल सेल (डीएसटी) व नयाशहर थाने की संयुक्त टीम ने एडिशनल एसपी सिटी के निकट सुपरविजन में अंजाम दिया है । इस पूरे ऑपरेशन में नयाशहर थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण की अहम भूमिका रही । नकल गिरोह के भंडाफोड़ के लिए एसपी प्रीति चन्द्रा खुद पूरे ऑपरेशन को मोनिटरिंग कर रही थी । रेंज आईजी प्रफुल्ल कुमार व एसओजी द्वारा जिले में नकल गिरोह के सक्रिय होने का इनपुट मिला था । जिसके बाद एसपी प्रीति चंद्रा ने नकल गिरोह की धमाचौकड़ी का The End करने के लिए एडिशनल एसपी सिटी शैलेन्द्र सिंह इंदोलिया के निकट सुपरविजन में जिला स्पेशल सेल प्रभारी सुभाष बिजारणियां व नयाशहर थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण मय विशेष टीम को ग्राउंड जीरो पर उतारा । टीम ने अपने खुफिया तंत्र से नकल गिरोह की नयाशहर थाना क्षेत्र में एक्टिविटी का संदेश एसपी को रिपोर्ट किया । एसपी प्रीति चंद्रा ने इस गुप्त संदेश को लेकर तुरंत अपनी टीम को “ऑपरेशन मुन्नाभाई अरेस्ट” के लिए निर्देशित किया । इस पर पूरे ऑपरेशन के लिए विशेष रणनीति तैयार की गई । जिसके तहत पुलिस टीमें नयाशहर थाना क्षेत्र में संदिग्ध लोगों के पीछे लगी रही और तसल्ली से संदिग्ध इलाको की एक-एक करके सूची तैयार कर पड़ताल की इस दौरान पुलिस टीम ने अपनी गुप्त कार्रवाई की भनक तक नही लगने दी, और आखिरकार पुलिस टीम ने नकल गिरोह के ठिकाने का टारगेट फिक्स किया और थाना क्षेत्र के मुरलीधर स्थित एक घर पर पुलिस टीमों ने एक साथ दबिश दी। आरोपी भाग ना पाये इसके लिए पूरे घर की घेराबंदी की गई, और मौके से नकल गिरोह में शामिल 10 आरोपियों को दस्तयाब किया गया । पुलिस ने इनसे कड़ी पूछताछ की तो इन्होंने राजेश बेनीवाल व नरेंद्र खीचड़ नाम के अभ्यर्थियों को नकल कराने की बात स्वीकार करते हुए अपने जुर्म का कच्चा चिट्ठा खोल दिया । पकड़े गए सभी आरोपियों से पुलिस की गहनता से पूछताछ जारी है,जिससे नकल गिरोह के बड़े नेटवर्क के खुलासे होने की संभावना है । पकड़े गए गिरोह के पाली जिले से तार जुड़े हुए है । पाली पुलिस ने नकल करते गिरोह के सदस्य को पकड़कर पूछताछ की तो उसने सेंटर के बाहर खड़े व्यक्ति द्वारा पेपर हल करने में मदद करने के बारे में बताया तो पुलिस ने उस युवक से पकड़कर पूछताछ की तो बीकानेर में इस गैंग का अड्डा बताया जंहा से इस पूरे नकल की कवायद को असली रंग दिया जा रहा था । पाली पुलिस व एसओजी की सूचना पर बीकानेर पुलिस ने इस बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है ।
इस तरह दिया नकल के खेल को अंजाम
पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपियों से कई चोंकाने वाली बातें सामने आई है । आरोपी दिनेश सिंह चौहान जो कि
बीकानेर के रामपुरा में स्थित प्राइवेट स्कूल रामसहायक आदर्श सेकेन्डरी स्कूल का सचिव है, जिससे अभ्यर्थी नरेंद्र खीचड़ ने संपर्क कर उप निरीक्षक पुलिस की 3 दिनों तक भर्ती परीक्षा के दोनों पारियों के कुल 6 पेपर को परीक्षा शुरू होने से पहले आउट करने के एवज में लाखों का सौदा तय किया । तय सौदे के मुताबिक आरोपी स्कूल सचिव दिनेश सिंह ने अपने जानकार राजाराम उर्फ राजा की डयूटी अतिरिक्त वीक्षक के रूप में लगाई थी,जिसके मोबाईल से आरोपी दिनेश सिंह द्वारा परीक्षा शुरू होने से पूर्व परीक्षा पत्र की फोटो खींच कर राजाराम उर्फ राजा को परीक्षा पत्र की फोटो आगे अभ्यर्थी नरेन्द्र खीचड व विकास बिश्नोई के मोबाईल पर व्हाट्सएप के जरिये भिजवाई । विकास बिश्नोई ने प्रश्न पत्र आगे कोचिंग संस्थाओं में पढ़ाने वाले नरेशदान चारण को भेज कर पेपर हल करवाया । व इसी क्रम में सामानांतर रूप से मुरलीधर व्यास कोलोनी में दिनेश बेनीवाल के नेतृत्व में सुरेश कुमार बिश्नोई, राजाराम बिश्नोई,विकास विश्नोई व 2 नाबालिको द्वारा भी पेपर हल कर क्रॉस चेक करते हुए अभ्यर्थी नरेन्द्र खीचड के मोबाईल पर व्हाट्सएप के माध्यम से प्रश्नो को हल करवाते गए।
पुलिस टीम के हत्थे चढ़े नकल गिरोह के सदस्य
पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों प्राइवेट स्कूल सचिव व वीक्षक के अलावा दिनेश बेनीवाल पुत्र भारमल राम बिश्नोई,सुरेश कुमार पुत्र जगमाल राम सिहाग, राजाराम पुत्र भूराराम गोदारा, विकास पुत्र हनुमानाराम सहारण जाति बिश्नोई, नरेशदान चारण पुत्र रतनदान चारण,विकास बिश्नोई पुत्र रामजस बिश्नोई, दिनेश सिंह चौहान पुत्र धनपत सिंह चौहान, राजाराम उर्फ राजा बिश्नोई, व 2 नाबालिग सहित 10 आरोपियों को दस्तयाब किया है ।
कार्यवाही करने वाली टीम में यह रहे शामिल
नयाशहर थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण ने बताया टीम में चन्द्रजीत सिंह भाटी उप निरीक्षक पुलिस थाना नयाशहर,रामकरण सिंह एएसआई, हेडकांस्टेबल अब्दुल सत्तार,कानदान सांधू,दीपक यादव एचसी, रामचन्द्र, कॉन्स्टेबल वासुदेव,सवाई सिंह,बलवीर,रमेश डीआर , पूनमचंद डीआर, अमर सिंह डीआर आदि शामिल रहे ।