बड़ी खबर: वाणिज्यिक कर विभाग की एमनेेस्टी स्कीम-2021 की अवधि एक माह और बढ़ाई


जयपुर@जागरूक जनता। राज्य सरकार ने प्रदेश के व्यापारियों की मांग पर लाई गई एमनेस्टी स्कीम-2021 की अंतिम तारीख एक माह आगे बढ़ाकर अब इसे 31 अक्टूबर 2021 करने की स्वीकृति दी है । पहले इसकी अंतिम तारीख 30 सितंबर 2021 थी । सरकार के राहत भरे इस फैसले से प्रदेश भर के सैकड़ो व्यापारियों ने राहत की सांस ली है ।

गौरतलब है, राज्य सरकार द्वारा 24 फरवरी, 2021 को व्यापारियों की मांग पर एमनेस्टी स्कीम-2021 लाई गई, जिसके अन्तर्गत व्यापारियों को सेल्स टैक्स, वैट, ऎंट्री टैक्स, एन्टरटेनमेन्ट टैक्स एवं लक्जरी टैक्स की बकाया मांग, विवाद निस्तारण एवं न्यायालयों में लम्बित प्रकरणों के निस्तारण हेतु कर, ब्याज एवं शास्ति में छूट दी गई। इस स्कीम द्वारा पहली बार मूल टैक्स में भी छूट दी गई।

इस स्कीम का व्यवसाय जगत पर सकारात्मक प्रभाव रहा एवं स्कीम के अन्तर्गत अब तक 1 लाख 97 हजार 731 व्यापारी लाभान्वित हुए हैं। स्कीम के तहत कुल बकाया मांग में से 6 लाख 85 हजार प्रविष्टियां कम की गईं जिससे राज्य को 380.38 करोड़ रूपये के नगद राजस्व की प्राप्ति हुई एवं 975 करोड़ रूपये की मांग राशि माफ की गई है।

इस स्कीम का लाभ तीन चरणों में निर्धारित किया गया था जिसमें अंतिम चरण की अवधि 30 सितम्बर 2021 को समाप्त हो रही थी। राज्य में जून तक कोविड महामारी के दुष्प्रभाव के कारण कई व्यापारी इस स्कीम का लाभ लेने से वंचित रह गये थे। विभिन्न व्यापारिक संगठनों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ज्ञापन प्रस्तुत कर इस स्कीम की अवधि बढाने की मांग की थी। जिस पर ऐन मौके पर सरकार ने एक माह की अवधि बढाकर प्रदेश के सैकड़ो व्यापारियों को राहत प्रदान की है।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज का राशिफल 1.10.2021

Fri Oct 1 , 2021
मेषआज अपने प्रभाव से बहुत से काम आसानी से पूरा करने में कामयाब रहेंगे। आर्थिक दृष्टिकोण से लाभ की अच्छी संभावनाएं बनी हुई हैं दूसरों की मदद के लिए आगे आएंगे। दूसरे क्षेत्रों में आपके व्यापार विस्तार के प्रयास सार्थक […]

You May Like

Breaking News