बीकानेर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, दो गाड़ियों सहित भारी मात्रा में अवैध डोडा पोस्त किया जब्त


बीकानेर@जागरूक जनता। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपियों का पीछा करते हुए 2 कार सहित 1.60 क्विंटल डोडा पोस्त जप्त किया है। वही तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है। इस बड़ी कार्रवाई को ऑपरेशन प्रहार के तहत खाजूवाला पुलिस ने अंजाम दिया है। पुलिस को सूचना मिली की दो गाड़ियों में डोडा पोस्त पंजाब ले जाया जा रहा है। जिस पर पुलिस की टीम ने नाकाबंदी भी की। यहां दो गाड़िया दिल्ली नंबर की दिखी। जिसपर दोनो गाड़ियों का पीछा किया तथा खाजूवाला के गायत्री मंदिर के पास इन दोनों गाड़ियों को पकड़ा। जिसमें 1 क्विंटल 60 किलो डोडा पोस्त पाया गया।

पुलिस ने इस मामले में आरोपी प्रेम सिंह उर्फ पवन उम्र 29 वर्ष जाति रायसिख निवासी फिरोजपुर पंजाब, परमजीत सिंह उर्फ पम्मी उम्र 29 वर्ष जाति रायसिख निवासी फिरोजपुर पंजाब तथा बिट्टू जाति रायसिख उम्र 24 वर्ष निवासी फिरोजपुर पंजाब को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि यह डोडा पोस्त बीकमपुर से केसर नामक व्यक्ति से लिया गया था तथा रत्तेवाला जलालाबाद निवासी मक्खन सिंह रायसिख को बेचना था। पुलिस ने इस संबंध में दो गाड़ी डीएल 2सी एएल 2895 व डीएल 4सी एनडी 2775 को भी जब्त किया है। मामले की जांच छतरगढ़ एसएचओ करेंगे। गौरतलब है, जिला पुलिस अधीक्षक योगेश यादव के निर्देशन में बीकानेर पुलिस ऑपरेशन प्रहार के तहत काले धंधो पर लगातार कार्रवाई कर इसमे लिप्त अपराधियों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा रही है।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

श्रीडूंगरगढ़ से रैफर किये गए मरीजों के हालचाल जानने देर रात्रि पीबीएम पहुंचे कलेक्टर व एसपी

Tue Feb 22 , 2022
बीकानेर@जागरूक जनता। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल और पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने मंगलवार देर रात पीबीएम के बच्चा अस्पताल पहुंचकर श्रीडूंगरगढ़ के मोमासर बास में फूड प्वाइजनिंग के बाद यहां रेफर किए गए मरीजों के हाल-चाल जाने। उन्होंने चिकित्सकों […]

You May Like

Breaking News