भीलवाड़ा ‘जार’ के चुनाव संपन्न, गर्ग अध्यक्ष, खान महासचिव, शर्मा कोषाध्यक्ष बने

भीलवाड़ा। जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान ‘जार’ भीलवाड़ा इकाई के दो वर्षीय कार्यकाल के लिए रविवार को चुनाव संपन्न हुए जिसमें पत्रकार पंकज गर्ग को अध्यक्ष और दिलशाद खान को महासचिव तथा धीरज कुमार शर्मा को कोषाध्यक्ष चुना गया ।
प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जार के जिला चुनाव प्रभारी शहजाद खान ने बताया कि ‘जार’ के राज्य स्तरीय चुनाव संपन्न होने के बाद राजस्थान के प्रत्येक जिला स्तर पर चुनाव संपन्न कराने का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है, चुनाव के इसी क्रम में रविवार को ‘जार’ के सदस्यों की जनरल मीटिंग वरिष्ठ पत्रकार महेंद्र ओरडिया की अध्यक्षता एवं अशोक जैन के मुख्य आतिथ्य में आहूत की गई जिसमें जिला कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से गठन किया गया ।

अध्यक्ष गर्ग एवं महासचिव खान तथा कोषाध्यक्ष शर्मा ने कार्यक्रम में उपस्थित ‘जार’ के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष भूपेंद्र ओझा, प्रदेश सचिव प्रकाश चपलोत, कार्यकारिणी सदस्य संजय लड्ढा एवं चुनाव प्रभारी शहजाद खान की सहमति के बाद अपनी कार्यकारिणी की घोषणा की जिसमें वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक शर्मा, उपाध्यक्ष मुरली मनोहर सेन, सचिव लोकेश तिवारी, संयुक्त सचिव ब्रजेश शर्मा के साथ कार्यकारिणी सदस्य में महेंद्र नागोरी, सुरेंद्र सागर (मांडल) दयाराम दिव्य (मंगरोप) गोविंद पायक को मनोनीत किया गया ।

आमसभा में लिए गए निर्णय
जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ़ राजस्थान ‘जार’ की नवनिर्वाचित जिला इकाई एवं प्रदेश पदाधिकारियों की उपस्थिति में सर्व सम्मति से पारित किए गए प्रस्ताव के तहत जार के कुशल संचालन एवं मार्गदर्शन के लिए पांच सदस्यों की एक सलाहकार समिति गठित की गई जिसमें वरिष्ठ पत्रकार महेंद्र ओरडिया, शहजाद खान, अशोक जैन के अतिरिक्त कार्यकारिणी के अध्यक्ष पंकज गर्ग एवं महासचिव दिलशाद खान को सदस्य बनाया गया ।
भीलवाड़ा में राजस्थान का प्रदेश स्तरीय पत्रकार महाअधिवेशन आयोजित करने तथा जिले भर के पत्रकारों के लिए जिला मुख्यालय पर राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन के सहयोग से सभी सुविधा युक्त पत्रकार कक्ष की स्थापना करवाने के अतिरिक्त भीलवाड़ा में आवासीय भूखंड से वंचित रहे पत्रकारों को भूखंड दिलवाने का प्रस्ताव पारित किया गया एवं जार की सदस्यता बढ़ाने के लिए ग्रामीण स्तर पर पत्रकारों को जोड़ने का प्रयास भी किया जाएगा ।

प्रदेश पदाधिकारियों का हुआ सम्मान
रविवार को आयोजित जार की आमसभा में नव निर्वाचित जिला कार्यकारिणी द्वारा मंच पर उपस्थित महेंद्र ओरडिया, अशोक जैन सहित जार के प्रदेश पदाधिकारी भूपेंद्र ओझा, शहजाद खान, प्रकाश चपलोत, संजय लड्ढा को शॉल ओढ़ाई तथा पगड़ी एवं अपर्णा पहना कर स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया ।

नवगठित कार्यकारिणी को दी जिम्मेदारी
आमसभा में उपस्थित जार के प्रदेश पदाधिकारियों की ओर से नवगठित कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारीयों को पगड़ी एवं अपर्णा पहनाकर संगठन की जिम्मेदारी दी गई और उन्हें जार के विधान से अवगत कराया गया ।

नवगठित कार्यकारिणी ने उपस्थित सभी सदस्यों का किया सम्मान
जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ़ राजस्थान जार की भीलवाड़ा इकाई द्वारा आयोजित आमसभा में नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के पदाधिकारीयों ने उपस्थित जार के सभी सदस्यों को अपर्णा के साथ समृद्धि चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया ।
सम्मानित होने वाले सदस्यों में राजीव दाधीच, राजेश जीनगर, शमशाद खान, सत्यनारायण व्यास, रतन प्रकाश शर्मा, शिवकुमार शर्मा, गोविंद शर्मा, भेरूलाल गर्ग, दीपक शर्मा, बनवारी लाल अग्रवाल, विजय शुक्ला, राहुल गर्ग, अरुण गर्ग, जावेद काजी़, गौरी शंकर, गोपाल वैष्णव, श्रीमती स्मिता भारद्वाज, विशाल सेन, चंचल सोलंकी, अनिल डांगी, अमित शर्मा सहित जार के सभी सदस्यों का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम का संचालन चुनाव प्रभारी शहजाद खान ने किया और नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के पदाधिकारीयों की अधिकृत घोषणा की ।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related