पालिकाध्यक्ष झंवर की प्रेंरणा से नन्दीशाला में निराश्रित गोवंश की सेवार्थ में भामाशाह आए आगे
नोखा@जागरूक जनता । नोखा नगरपालिका द्वारा निर्मित रायसर रोड़ पर नन्दीशाला में पालिकाध्यक्ष नारायण झंवर लगातार समय देकर नन्दियों की सेवा में लगे हुवे है। झंवर का कहना है कि निराश्रित गोवंश नन्दियों की सेवा के लिए सभी नगरवासियों को सहयोग के लिए आगे आना चाहिए। शुक्रवार को पालिकाध्यक्ष नारायण झंवर की प्रेरणा से नंदकिशोर श्यामसुंदर राठी ने अपनी शादी की सालगिरह के उपलक्ष पर 31000 रुपये का सहयोग नन्दियों के सेवार्थ में दिए। इसी तरह कमलकिशोर जोशी(शर्मा ट्रेवल्स)द्वारा 1 ट्रक चारा डलवाया गया, रामलाल नागल की स्मृति में गणेशप्रसाद पूनमचंद नागल द्वारा 2 पिकअप चारा डलवाया गया, मालचन्द गट्टाणी (शिवसागर) व मूलचंद गट्टाणी (जोहराट) द्वारा 1 ट्रक चारा नन्दीशाला में डलवाया गया।
पार्षद अंकित तोषनीवाल ने बताया कि इस अवसर पर 1 पिकअप हरि सब्जियां किशन कुम्हार के द्वारा नन्दियों को खिलाई गयी। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष नारायण झंवर, अधिशासी अधिकारी शिकेश कांकरिया, उपाध्यक्ष निर्मल कुमार भूरा, पार्षद डॉ सीताराम पंचारिया, अंकित तोषनीवाल, कमलकिशोर जोशी, श्रीराम तिवाड़ी, पूनमचंद नागल, अशोक राठी, लीलाधर राठी, राधेश्याम तापड़िया, बजरंग राठी, श्रीकिशन महाराज उपस्थित रहे। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष नारायण झंवर ने सभी भामाशाहो का आभार प्रकट किया। ज्ञात रहे नारायण झंवर के पिछले कार्यकाल में नगरपालिका ने यह नन्दी शाला बनाकर निराश्रित गोवंश सेवा समिति को सुपुर्द की गई थी जिसके बाद लगातार भामाशाहो के सहयोग से नन्दियों के लिए चारा-पानी की व्यवस्था की जा रही है।
।
।