भादू ने दिया ईमानदारी का परिचय, रुपयों से भरा पर्स असली मालिक को लौटाने की इच्छा,कोई इन्हें पहचानता हो तो करें संपर्क

बीकानेर@जागरूक जनता । महज कुछ पैसों के लिए जहां भाई भाई व दोस्तों के बीच झगड़े हो जाते हैं वहीं समाज में कुछ ऐसे लोग अभी भी हैं जो दूसरों के पैसों को अमानत समझकर उन्हें उसके असली मालिक तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं । ऐसे लोगों की बदौलत आज भी ईमानदारी जिंदा है ।

ऐसी ही ईमानदारी की एक मिसाल आज कोठारी हॉस्पिटल के पास रहने वाले राजेश भादू ने समाज के लिए पेश की है। भादू ने जागरूक जनता को फोन कर बताया कि रुपए से भरा पर्स उन्हें मिला है। पर्स में आधार व पेन कार्ड और ड्राईविंग लाइसेंस सहित करीब 23 हजार रुपये है । यह पर्स उन्हें टेचरी फांटा कोलायत स्थित अपने पेट्रोल पंप शहीद जगमाल सिंह फिलिंग स्टेशन पर आज दोपहर मिला है । पर्स में आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेजों में महाराष्ट्र सांताक्रुज निवासी क्रिस्टफर ब्लेझ माइकल के है । भादू ने बताया जब उन्हें यह पर्स लावारिस हालत में मिला तो उन्होंने उठाकर देखा तो उसमें करीब 23 हजार रुपए थे । ऐसे में उन्होंने ईमानदारी का परिचय देते हुए निश्चय किया कि पर्स को उसके असली मालिक तक पहुंचाकर ही दम लेंगे। भादू ने जागरूक जनता के माध्यम से अपील की है कि इस पर्स के असली मालिक के बारे में किसी को कोई सूचना हो तो इस मोबाइल नम्बर 9829128729 पर संपर्क कर सकते है। जागरूक जनता ऐसे ईमानदार व्यक्तित्व की प्रशंसा करता है व अपने सभी पाठकों से अपील है कि भादू की इस मुहिम का साथ देवे ताकि पर्स के असली मालिक को उसका खोया हुआ पर्स लौटाया जा सके।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत: मुंबई के बीजेपी दफ्तर में लगा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर, चर्चाएं तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकस अघाड़ी को...