पात्र व्यक्तियों तक समय पर पहुँचे सरकारी योजनाओं का लाभ-भाटी

पात्र व्यक्तियों तक समय पर पहुँचे सरकारी योजनाओं का लाभ-भाटी

बीकानेर@जागरूक जनता। उच्च शिक्षा मंत्री भँवर सिंह भाटी ने मंगलवार को कोलायत पंचायत समिति में आमजन की समस्याएं सुनी और अधिकारियों की बैठक ली। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अधिकारी संवेदनशीलता के साथ आमजन के अभाव अभियोग सुनें। सरकार की योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचे, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कोरोना की तीसरी सम्भावित लहर के मद्देनजर अस्पतालों के सभी संसाधनों को चाक-चौबंद रखा जाए। प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र पर ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर  कार्यशील रहें तथा ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का निर्माण शीघ्र करवाया जाए। पानी और विद्युत से जुड़े सभी मामलों का अविलम्ब निस्तारण किया जाए। बीठनोक और गोडू के निर्माणाधीन जीएसएस का कार्य शीघ्र पूर्ण करवाने को कहा। जनसुनवाई के दौरान प्राप्त विद्युत समस्या से सम्बंधित प्रकरण के समाधान के लिए विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता को बैठक के दौरान खींदासर और लोहिया जाने के निर्देश दिए। वहीं पेयजल समस्या वाले सात गांवों का एक सप्ताह में मुआयना करते हुए रिपोर्ट करने के लिए निर्देशित  किया। दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत कोलायत और बज्जू की शत-प्रतिशत ढाणियों को कवर करने को कहा। जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा की तथा स्वीकृत ट्यूबवेल्स का निर्माण शीघ्र करवाने तथा जल संरचनाओं के कार्यों में गुणवत्ता का ध्यान रखने के लिए निर्देशित किया। भाटी ने कहा कि घर-घर औषधि अभियान के तहत शत-प्रतिशत पौधे समय पर पहुंचाने सुनिश्चित करें। यह सभी पौधे घरों में लगाए जाएं, इसके लिए आमजन को प्रेरित करें और इन औषधीय पौधों के गुणों के बारे में जानकारी दी जाए। उन्होंने कोलायत विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री कोरोना सहायता तथा पालनहार योजना के प्रकरणों की समीक्षा की तथा कहा कि कोरोना के प्रतिकूल समय में राज्य सरकार द्वारा प्रारम्भ की गई इस योजना का लाभ प्रत्येक पात्र परिवार तक पहुंचाया जाए। उन्होंने क्षेत्र में अब तक हुई कम बरसात पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि संकट के इस दौर में सरकार किसानों के साथ है। साथ ही कृषि और रेवेन्यू विभाग को संवेदनशीलता के साथ काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने कोलायत के राजकीय महाविद्यालय भवन का निर्माण कार्य अतिशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए तथा कहा कि इस वर्ष के अंत तक नए भवन में महाविद्यालय शिफ्ट किया जाए। उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि क्षेत्र में अवैध खनन किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अधिकारी अवैध खनन की प्रत्येक शिकायत पर गम्भीरता से कार्यवाही करें। कपिल सरोवर के पानी के बहाव क्षेत्र में अवैध खनन की शिकायतों पर अविलम्ब कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कपिल सरोवर जन-जन की आस्था का केंद्र है। यहां किसी भी स्थिति में अवैध खनन नहीं हो। उन्होंने भवन विहीन स्वास्थ्य केंद्रों और पशु स्वास्थ्य केंद्रों के लिए भूमि आवंटन की कार्यवाही प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए। इस दौरान विभिन्न अधिकारियों ने अपने विभागों की प्रगति की जानकारी दी। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश, उपखण्ड अधिकारी प्रदीप कुमार चाहर, झंवर लाल सेठिया, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता दीपक बंसल, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एल डी पंवार सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे। इससे पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री ने दूर दराज के क्षेत्रों से आए ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और सम्बंधित अधिकारियों को समाधान के लिए निर्देशित किया।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत: मुंबई के बीजेपी दफ्तर में लगा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर, चर्चाएं तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकस अघाड़ी को...