शवयात्रा पर मधुमखियों का हमला, अर्थी छोड़ भागे लोग,एक की मौत, 50 से 60 घायल..
नागौर@जागरूक जनता। अंतिम संस्कार करने जा रहे लोगो पर अचानक मधुमखियों ने हमला बोल दिया जिससे अफरा तफरी मच गई । मधुमखियों के हमले में करीब 50 से 60 लोग जहरीले डंक के शिकार हो गए । इस दौरान जान बचाने के लिए लोग आसपास के खेतों में भाग निकले। इस हादसे में इलाज के दौरान एक की मौत हो गई।
घटना मौलासर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बेगसर की है जंहा शुक्रवार तड़के गांव की 70 वर्षीय भंवरीदेवी पत्नी गणपतराम गुलेरिया का निधन हो गया था। सुबह करीब 10 बजे के लगभग शव को परिजनों के साथ रिश्तेदार और ग्रामीण अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट लेकर जा रहे थे। इसी बीच अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने शव यात्रा के साथ पैदल चल रहे लोगों पर हमला बोल दिया। इससे लोगों में भगदड़ मच गई। मधुमक्खियों ने लोगों पर डंक मारने शुरू कर दिए। इस दौरान शवयात्रा में शामिल 50 से 60 लोग डंक से घायल हो गए । बताया जा रहा है कि घायलो को अस्पताल लेकर जा रही गाड़ी हड़बड़ाहट में अनियंत्रित होकर दुर्घटना का शिकार हो गई जिसमे एक युवक का कान कटने के समाचार है, घायलों को नजदिकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया ।